IPL 2023: RR बनाम LSG मैच की पिच रिपोर्ट, जानिए सवाई मानसिंह स्टेडियम के आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 26वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) से बुधवार (19 अप्रैल) को होना है। यह मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होना है।
बता दें कि यह RR का घरेलू मैदान है और इस सीजन में यहां पर 5 मैच खेले जाने है।
आइए स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
इतिहास
कैसा है स्टेडियम का इतिहास?
इस मैदान का नाम जयपुर राज्य के पूर्व महाराजा सवाई मान सिंह द्वितीय के नाम पर रखा गया है। साल 1969 में यह मैदान बनकर तैयार हुआ था और 2006 में इसका पुनर्निर्माण किया गया था।
यहां 1983 में पहला वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच खेला गया था। इसके बाद 1987 को सबसे पहला टेस्ट खेला गया था।
इसके अलावा इस मैदान में पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच 2021 में आयोजित हुआ था।
स्टेडियम
अब तक 47 IPL मैचों की मेजबानी कर चुका है स्टेडियम
सवाई मानसिंह स्टेडियम में अब तक IPL के 47 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 15 में जीत दर्ज की है, जबकि दूसरी पारी में खेलने वाली टीमों ने 32 में जीत दर्ज की है।
यहां उच्चतम स्कोर (197/5) का रिकॉर्ड RR के नाम दर्ज है, जो उन्होंने 2012 में डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ बनाया था।
यहां न्यूनतम स्कोर (92) है, जो मुंबईं इंडियंस (MI) ने 2013 में RR के खिलाफ बनाया था।
पिच रिपोर्ट
कैसा है पिच का मिजाज?
सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच गेंदबाजों के लिए अच्छी मानी जाती है। यहां कोई भी टीम कभी भी 200 रन के आंकड़े को पार नहीं कर पाई है और यहां केवल 1 शतक (अजिंक्य रहाणे) ही बनाया गया है।
यहां पर पहली पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर 157 रन है। यहां लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों ने 68.09 प्रतिशत मैच जीते हैं।
ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का फैसला कर सकती है।
प्रदर्शन
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी नजरें
IPL 2023 में जोस बटलर ने 5 मैचों में 40.80 की शानदार औसत और 163.20 की स्ट्राइक रेट से 204 रन बना लिए हैं।
विस्फोटक बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर ने 183.00 की स्ट्राइक रेट से 183 रन बना लिए हैं। उन्होंने अपने पिछले मैच में अर्धशतक लगाया था।
केएल राहुल ने 31.00 की औसत के साथ 155 रन बनाए हैं।
गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल और मार्क वुड ने 11-11 विकेट लिए हुए हैं।