
IPL 2023: SRH बनाम KKR मुकाबले की पिच रिपोर्ट, जानिए राजीव गांधी स्टेडियम के आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 47वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से होना है।
राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में यह मुकाबला गुरुवार (4 मई) को शाम 7:30 बजे से खेला जाना तय है।
यह SRH का घरेलू मैदान है और इस सीजन में अब तक 4 मैचों की मेजबानी कर चुका है। आइए स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
पिच
कैसा है पिच का मिजाज?
राजीव गांधी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को काफी रास आती है।
हालांकि, यहां तेज गेंदबाजों की तुलना में स्पिन गेंदबाजों को मदद मिल सकती है। ऐसे में तेज गेंदबाज अपनी गति में मिश्रण करते हुए दिख सकते हैं, ताकि बल्लेबाज को रन बनाने से रोका जा सके।
इस सीजन में अब तक यहां पर खेले गए 4 मैचों में सिर्फ 1 बार 200 से अधिक का स्कोर बना है।
मौसम
कैसा रहेगा हैदराबाद का मौसम?
हैदराबाद में गुरुवार को तापमान 23 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है और इस दौरान उमस भी देखने को मिलेगी।
मैच में टॉस शाम 7 बजे होगा और मुकाबला 7:30 बजे से शुरू होगा। शाम के समय बादल भी देखने को मिल सकते हैं।
मैच में बारिश की संभावना ना के बराबर है। ऐसी परिस्थितियां गेंदबाजों को मदद कर सकती हैं और टॉस जीतने वाली टीम गेंदबाजी कर सकती है।
मैदान
अब तक 68 IPL मैचों की मेजबानी कर चुका है ये मैदान
इस मैदान पर IPL के 68 मैच खेले जा चुके हैं। इनमें से 30 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं, जबकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 38 मैच अपने नाम किए हैं।
यहां उच्चतम स्कोर (231/5) का रिकॉर्ड SRH के नाम दर्ज है, जो उन्होंने 2017 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ बनाया था।
यहां न्यूनतम स्कोर (80) है, जो दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने 2013 में SRH के खिलाफ बनाया था।
कमाल
ये खिलाड़ी कर सकते हैं कमाल
KKR के रिंकू सिंह इस समय शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने इस साल 9 मैच में 54.00 की शानदार औसत और 151.69 की स्ट्राइक रेट से 270 रन बनाए हैं।
भुवनेश्वर कुमार ने SRH के लिए 123 मैच में 137 विकेट झटके हैं। इस दौरान उनकी इकॉनमी रेट 7.47 की रही है।
मौजूदा सीजन में मयंक मारकंडे ने इस मैदान पर 15 रन देते हुए 4 विकेट लिए थे। वह फिर कमाल कर सकते हैं।