Page Loader
IPL 2023: ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म करेंगी ये अभिनेत्रियां, जानिए कब और कहां देख सकेंगे लाइव
गुजरात में खेला जाएगा सीजन का पहला मुकाबला (फोटो: ट्विटर/@IPL)

IPL 2023: ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म करेंगी ये अभिनेत्रियां, जानिए कब और कहां देख सकेंगे लाइव

Mar 30, 2023
07:33 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 की शुरुआत 31 मार्च से होनी है। 4 साल के बाद ओपनिंग सेरेमनी की वापसी हो रही है। 2019 के बाद IPL के किसी भी सीजन में ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन नहीं हुआ था। हालांकि, इस बार नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रंगारंग अंदाज में लीग का आगाज कराया जाएगा। इस सेरेमनी में तमन्ना भाटिया और रश्मिका मंदाना जैसे अभिनेत्रियां परफॉर्म करते हुए नजर आएंगी। मशहूर गायक अरिजीत सिंह भी सेरेमनी के दौरान परफॉर्म करेंगे।

टीवी इंफो

कब और कहां देख सकेंगे लाइव प्रसारण?

इस ओपनिंग सेरेमनी का लाइव प्रसारण किया जाएगा, जिसे फैंस टीवी और मोबाइल दोनों पर देख सकेंगे। ओपनिंग सेरेमनी की शुरुआत 31 मार्च को शाम 6:00 बजे से होगी। टीवी पर इसका लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर किया जाएगा। लाइव स्ट्रीमिंग के लिए फैंस जिओसिनेमा के ऐप या फिर वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं। लाइव स्ट्रीमिंग बिल्कुल मुफ्त होगी। मैच का लाइव प्रसारण भी इन्हीं दो माध्यमों से किया जाएगा।