PBKS बनाम RR: नवदीप सैनी ने पंजाब किंग्स के खिलाफ झटके 3 विकेट, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 66वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने 3 विकेट झटके।
उन्होंने अपने IPL करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी किया। उन्होंने 19 रन बनाने वाले अथर्व तायडे को आउट किया।
इसके बाद उन्होंने लियाम लिविंगस्टोन (13 गेंद में 9 रन) को भी पवेलियन भेजा। सैनी ने विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा (28 गेंद में 44 रन) को भी आउट किया।
उन्होंने 4 ओवर गेंदबाजी की और 32 रन खर्च किए।
करियर
कैसा रहा है सैनी का IPL करियर?
सैनी ने PBKS के खिलाफ मैच में 10.00 की इकॉनमी से गेंदबाजी की।
उन्होंने IPL में 32 मैच खेले हैं और 42.35 की औसत से 23 विकेट झटके हैं।
उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/40 का रहा है। उनके खिलाफ बल्लेबाजों ने 974 रन बनाए हैं और उनकी स्ट्राइक रेट 28.61 की रही है।
सैनी ने अपना पहला IPL मुकाबला 23 मार्च, 2019 को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ खेला था।
टी-20
कैसा रहा सैनी का टी-20 करियर?
सैनी ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना डेब्यू 3 अगस्त, 2019 को वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के लिए किया था। वह अब तक 11 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेल चुके हैं। उन्होंने इस दौरान 18.08 की औसत से 13 विकेट झटके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/17 का रहा है।
उन्होंने 7.16 की इकॉनमी से गेंदबाजी की है। उनकी स्ट्राइक रेट 18.08 की रही है।
टी-20 क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने 77 मैच में 30.59 की औसत से 66 विकेट लिए हैं।
पारी
कैसी रही PBKS की पारी?
PBKS ने RR के खिलाफ पहले खेलते हुए 187/5 का स्कोर बनाया है। धर्मशाला स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में PBKS से सैम कर्रन ने नाबाद 49 रन बनाए हैं।
उनके अलावा जितेश शर्मा ने 44 रनों का योगदान दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी PBKS को 2 के स्कोर पर पहला झटका लग गया।
सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह पहले ओवर के दौरान ही आउट हो गए। शिखर धवन भी कुछ खास नहीं कर पाए।