IPL 2023: लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें संस्करण के तीसरे मैच में शनिवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच मुकाबला खेला जाएगा।
दोनों ही टीमें लीग में जीत के साथ शुरुआत करने के लिए लालायित होंगी। लखनऊ ने IPL 2022 से ही लीग में कदम रखा था और पहले ही सीजन में टीम ने प्ले-ऑफ में जगह बनाते हुए शानदार प्रदर्शन किया था।
आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें जानते हैं।
रिपोर्ट
राहुल के फॉर्म में लौटने से टीम को होगा फायदा
लखनऊ टीम खेल के सभी विभागों में संतुलित नजर आ रही है। कप्तान केएल राहुल हाल ही में अपनी फॉर्म हासिल कर चुके जो टीम के लिए अच्छा संकेत है।
क्विंटन डिकॉक राष्ट्रीय टीम के साथ होने के चलते कुछ मैचों से नदारद रहेंगे। उनकी जगह निकोलस पूरन विकेटकीपिंग संभालेंगे।
संभावित एकादश: केएल राहुल (कप्तान), दीपक हूडा, काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आयुष बडोनी, मनन वोहरा, क्रुणाल पांड्या, जयदेव उनादकट, रवि बिश्नोई और मार्क वुड।
रिपोर्ट
मिचेल मार्श और अक्षर पटेल से टीम को होगी बड़ी उम्मीदें
ऋषभ पंत के चोटिल होने के चलते इस सीजन के लिए ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर को टीम की कमान सौंपी गई है।
वैसे वार्नर के पास कप्तानी का काफी अनुभव भी है। ऑलराउंडर मिचेल मार्श और अक्षर पटेल इस सीजन में टीम के लिए ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं।
संभावित एकादश: डेविड वार्नर (कप्तान), फिल साल्ट (विकेटकीपर), पृथ्वी शॉ, मिचेल मार्श, सरफराज खान, यश ढुल, अक्षर पटेल, ललित यादव, खलील अहमद, चेतन सकारिया और कुलदीप यादव।
रिपोर्ट
लखनऊ बनाम दिल्ली मैचों के आंकड़े
लखनऊ और दिल्ली के बीच लीग में अब तक कुल 2 बार आमना-सामना हुआ है और दोनों ही बार लखनऊ ने बाजी मारी है।
दोनों के बीच पहला मैच 15, मार्च 2022 को डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया था और तब लखनऊ ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी।
दूसरी बार दोनों के बीच मुकाबला 1, मई 2022 को वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था और उसे लखनऊ ने 6 रन से जीता था।
रिपोर्ट
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी नजरें
राहुल ने पिछले 10 IPL मैच में 137.50 की स्ट्राइक रेट से 484 रन बनाए हैं। वार्नर ने पिछले 10 मैच में 159.56 की स्ट्राइक रेट से 367 रन बनाए हैं। मोहसिन खान ने पिछले 8 मैच में 5.77 की इकॉनमी रेट से 14 विकेट झटके हैं।
स्पिनर कुलदीप यादव ने पिछले 10 मैच में 8.91 की इकॉनमी से 10 विकेट लिए हैं। तेज गेंदबाज खलील अहमद ने पिछले 7 मैच में 8.42 की इकॉनमी से 9 विकेट लिए हैं।
रिपोर्ट
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: निकोलस पूरन।
बल्लेबाज: केएल राहुल, पृथ्वी शॉ, दीपक हूडा और डेविड वार्नर।
ऑलराउंडर्स: मिशेल मार्श (कप्तान), अक्षर पटेल (उपकप्तान) और मार्कस स्टोइनिस।
गेंदबाज: आवेश खान, कुलदीप यादव और मार्क वुड।
लखनऊ और दिल्ली के बीच होने वाला यह मैच 1 अप्रैल को लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
इस मैच को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो सिनेमा ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।