IPL 2023: काइल मेयर्स ने लगाया अपना लगातार दूसरा अर्धशतक
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के छठे मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के सलामी बल्लेबाज काइल मेयर्स ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली है।
उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ जीत के लिए मिले 218 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए 53 रन की आक्रामक पारी खेली और मौजूदा सीजन में अपना लगातार दूसरा अर्धशतक लगाया है।
आइए उनकी इस पारी पर एक नजर डालते हैं।
पारी
ऐसी रही मेयर्स की पारी
मेयर्स ने अपना शानदार फॉर्म जारी रखा है। उन्होंने पारी की शुरुआत करते हुए अपने चिर-परिचित अंदाज में बल्लेबाजी की और महज 21 गेंदों में अपने IPL करियर का दूसरा अर्धशतक लगाया।
उन्होंने 22 गेंदों में 8 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 53 रन की पारी खेली।
अच्छी बल्लेबाजी कर रहे मेयर्स को मोईन अली ने पवेलियन भेजा।
उन्होंने पहले विकेट के लिए राहुल के साथ 79 की साझेदारी की थी।
आंकड़े
कैसा रहा है मेयर्स का टी-20 करियर?
मेयर्स को पिछले सीजन ही LSG ने खरीदा था, लेकिन उन्हें कोई मैच खेलने का मौका नहीं मिला था।
अब तक 24 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके मेयर्स का स्ट्राइक रेट लगभग 136 का रहा है। इन मैचों में वह लगभग 22 की औसत से 482 रन बना चुके हैं।
कुल मिलाकर 114 टी-20 मुकाबले खेल चुके मेयर्स ने 10 अर्धशतक की मदद से 1,987 रन बना लिए हैं।
उपलब्धि
मेयर्स ने हासिल की ये उपलब्धि
इससे पहले मेयर्स ने IPL 2023 के अपने पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ महज 38 गेंदों में 2 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 73 रन की पारी खेली थी। यह उनके IPL करियर का पहला मैच था, जिसे उनकी टीम ने 50 रन से जीता था।
इसके साथ ही वह अब IPLके शुरुआती दो मैचों में लगातार अर्धशतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं।
लेखा-जोखा
मेयर्स की पारी के बावजूद 12 रन से हारी LSG
मैच की बात करें तो CSK ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रुतुराज गायकवाड़ के अर्धशतक (57) की मदद से निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 217 रन बनाए। उनके अलावा डेवोन कॉनवे ने 47 रन का योगदान दिया।
विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए LSG की टीम मेयर्स के अर्धशतक के बावजूद लक्ष्य से दूर रह गई। LSG ने पूरे ओवर खेलकर 7 विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाए।