IPL 2023: KKR ने SRH के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, जानिए प्लेइंग इलेवन
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 47वें मैच के लिए सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और कोलकाता नाइट राइडर्स(KKR) की टीमें आमने-सामने हैं। राजीव गांधी स्टेडियम में KKR ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। KKR ने अब तक 9 मैच खेलकर 3 में जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ SRH ने 8 मैच खेलकर 3 में जीत हासिल की है। आइए इस मैच से जुड़ी अहम जानकारी पर नजर डालते हैं।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन: मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), हैरी ब्रूक, अब्दुल समद, मार्को जानसन, मयंक मारकंडे, भुवनेश्वर कुमार, कार्तिक त्यागी और टी नटराजन। कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), जेसन रॉय, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (कप्तान), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती
दोनों टीमों के इम्पैक्ट प्लेयर पर एक नजर
KKR के इम्पैक्ट प्लेयर: सुयश शर्मा, अनुकूल रॉय, नारायण जगदीसन, लॉकी फर्ग्यूसन और कुलवंत खेजरोलिया। SRH के इम्पैक्ट प्लेयर: राहुल त्रिपाठी, विवरांत शर्मा, ग्लेन फिलिप्स, नीतीश रेड्डी और संवीर सिंह।
KKR ने SRH के खिलाफ किया है शानदार प्रदर्शन
IPL में KKR का प्रदर्शन SRH के खिलाफ शानदार रहा है। अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 24 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से 15 मैच KKR ने जीते हैं। दूसरी तरफ SRH सिर्फ 9 मैच ही जीत सकी है। इस सीजन में हुई भिड़ंत SRH ने 23 रन से जीत दर्ज की थी। पिछले सीजन में दोनों टीमों ने एक-दूसरे के खिलाफ 1-1 मैच अपने नाम किए थे।
अंक तालिका में टीमों की स्थिति
एडेन मार्करम के नेतृत्व में SRH का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है और फिलहाल 6 अंको (-0.577) के साथ अंक तालिका में नौवें स्थान पर बनी हुई है। नितीश राणा की अगुवाई वाली KKR ने भी इस सीजन अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है और 6 अंको (-0.147) के साथ आठवे स्थान पर है। GT ने अब तक 6 मैच जीते हैं और तालिका में पहले स्थान पर है। LSG और CSK क्रमशः दूसरे और तीसरे पायदान पर हैं।
IPL में कैसे हैं राजीव गांधी स्टेडियम के आंकड़े
राजीव गांधी स्टेडियम में IPL के 68 मैच खेले जा चुके हैं। 30 मुकाबलो में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं, जबकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को 38 मैच में जीत मिली है। यहां सबसे बड़ा स्कोर (231/5) रहा है, जो SRH के नाम दर्ज है। उन्होंने ये स्कोर 2017 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ बनाया था। यहां न्यूनतम स्कोर (80) है, जो दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने 2013 में SRH के खिलाफ बनाया था।