
LSG बनाम GT: हार्दिक पांड्या ने इस सीजन में लगाया पहला अर्धशतक, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 30वें मैच में गुजरात टाइटंस (GT) के कप्तान हार्दिक पांड्या ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ खेले जा रहे मैच में संघर्षपूर्ण अर्धशतक (66) लगाया।
यह मौजूदा सीजन में उनका पहला अर्धशतक है।
उनके अर्धशतक के बावजूद LSG ने पहले खेलते हुए पूरे 20 ओवर खेलने के बाद 135/6 का स्कोर बनाया है।
आइए हार्दिक की पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
पारी
ऐसी रही हार्दिक की पारी
LSG की कसी हुई गेंदबाजी के सामने इकाना स्टेडियम में बल्लेबाजी करना मुश्किल नजर आ रहा था, जिसमें हार्दिक ने टिककर बल्लेबाजी की। उन्होंने 44 गेंद पर अपने IPL करियर का नौवां अर्धशतक लगाया।
उन्होंने पारी का 18वां ओवर फेंकने आए रवि बिश्नोई के ओवर में लगातार 2 छक्के भी लगाए।
वह 50 गेंदों में 2 चौकों और 4 छक्कों की बदौलत 66 रन बनाकर 20वें ओवर में आउट हुए।
IPL 2023
मौजूदा सीजन में हार्दिक के बल्ले से निकला पहला अर्धशतक
IPL 2023 में हार्दिक ने आज पहली कोई बड़ी पारी खेली है। उन्होंने इस सीजन में फिलहाल 121.05 की स्ट्राइक रेट से 115 रन बना लिए हैं।
उन्होंने अपने पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ 8 रन बनाए थे। उसके बाद दिल्ली कैपिटल्स (DC) के विरुद्ध वह सिर्फ 5 रन ही बना पाए थे।
अपने तीसरे मैच में उन्होंने PBKS के खिलाफ 8 रन बनाए थे। उसके बाद RR के खिलाफ 28 रन की पारी खेली थी।
IPL करियर
गिलक्रिस्ट से आगे निकले हार्दिक
2015 में अपना IPL डेब्यू करने वाले पांड्या ने अब तक लीग में 112 मैच खेल लिए हैं, जिसमें 145.82 की स्ट्राइक रेट से 2,078 रन बना लिए हैं। इस बीच उनका औसत 30 का रहा है।
आज अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान उन्होंने रनों के मामले में एडम गिलक्रिस्ट (2,069) को पीछे छोड़ दिया है।
हार्दिक अपने IPL करियर में अब तक 150 से अधिक चौके और 100 से अधिक छक्के भी लगा चुके हैं।
लेखा-जोखा
GT ने दिया 136 का लक्ष्य
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए GT को शुभमन गिल (0) के रूप में 4 के टीम स्कोर पर पहला झटका लग गया।
इसके बाद साहा और हार्दिक ने अर्धशतकीय साझेदारी की। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे साहा 37 गेंदों में 47 रन बनाकर आउट हुए।
इसके बाद हार्दिक ने मोर्चा संभाला और अर्धशतक लगाते हुए टीम का स्कोर 135 तक पहुंचाया।
LSG से क्रुणाल पांड्या और मार्कस स्टोइनिस ने 2-2 विकेट चटकाए।