KKR के खिलाफ मैच के बाद बुरी तरह से टूट चुका है यश दयाल का परिवार
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ गत 9 अप्रैल को खेले गए मैच के आखिरी ओवर में 5 छक्के खाकर टीम की हार का कारण बने गुजरात टाइटंस (GT) के गेंदबाज यश दयाल और उनका परिवार अभी भी इस सदमे से नहीं उभर पाया है। उस मैच के बाद से दयाल तनाव में हैं और उनका 8 किलो वजन कम हो गया है। इसी तरह मैच के बाद खाना-पीना छोड़ने वाली दयाल की मां की भी हालत ठीक नहीं है।
हार्दिक पांड्या ने दिया दयाल के स्वास्थ्य और टीम में वापसी पर अपडेट
मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ मंगलवार रात को मैच के बाद के GT के कप्तान हार्दिक ने दयाल के स्वास्थ्य और उनकी टीम में वापसी के सवाल पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा, "दयाल फिलहाल अस्वस्थ हैं और वह खेलने की हालत में नहीं हैं। दिन के अंत में किसी का नुकसान होता है और किसी का लाभ होता है। हमें अब उन्हें मैदान पर वापस देखने में काफी समय लगने वाला है।"
दयाल का 7-8 किलो वजह कम हो चुका है- हार्दिक
हार्दिक ने कहा, "मैं इसकी पुष्टि नहीं कर सकता (इस सीजन में फिर से खेलने की संभावना पर)। उस मैच के बाद वह बीमार पड़ गए और 7-8 किलो वजन कम हो गया है।" GT के कप्तान ने आगे कहा, "मैच के बाद उन्हें बुखार भी हो गया था जिससे उन्हें कमजोरी हो गई थी। मैच में उन्होंने जिस दबाव का सामना किया था उसकी वजह से फिलहाल उनकी स्थिति मैदान में उतरने लायक नहीं है।"
उस रात के बाद टूटा दयाल परिवार
दयाल 6 गेंदों में भयानक अनुभव के बाद बुरी तरह हिल गए थे। इलाहाबाद में उनके घर पर भी कुछ ऐसी ही स्थिति थी। मीडिया से बातचीत में दयाल के पिता चंद्रपाल दयाल ने इस घटना को एक 'दुःस्वप्न' बताया था। मीडिया रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि उस मैच के बाद दयाल की मां राधा दयाल ने खाना-पीना छोड़ दिया था। इससे उनकी तबीयत बिगड़ गई थी। हालांकि, परिवार के लोग उन्हें लगातार समझा रहे हैं।
मोहित शर्मा ने ले ली है दयाल की जगह
उस मैच में KKR को आखिरी पांच गेंदों पर 28 रन चाहिए थे और दयाल को कुल स्कोर का बचाव करने का काम सौंपा गया था। हालांकि, वह दबाव में टूट गए और रिंकू सिंह के खिलाफ 5 गेंदों में 30 रन (लगातार 5 छक्के) लुटा दिए थे। दयाल के खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ अगले मैच से बाहर कर दिया गया था। टीम में उनकी जगह अब अनुभवी गेंदबाज मोहित शर्मा ने ली है।
यश दयाल इस सीजन में खेल पाए सिर्फ 3 मैच
दयाल इस सीजन में सिर्फ 3 ही मैच खेल पाए जिसमें उनका प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। इस सीजन में उन्होंने 36 गेंदें फेंकी जिसमें उन्हें 95 रन पड़ गए। इस दौरान वह एक भी विकेट नहीं ले पाए और उनकी इकॉनमी रेट भी 15.83 की रही। दयाल ने अपने IPL करियर में अब तक 12 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 35.55 की औसत और 10.29 की इकॉनमी से 11 विकेट लिए हैं।
दयाल के पिता ने जताया था राशिद खान का आभार
इस घटना के बाद दयाल के पिता ने कहा था, "यही ऐसे क्षण हैं, जिनसे क्रिकेट बना है। जीवन में आप असफलताओं का सामना करते हैं, लेकिन मजबूत होकर खड़े होना महत्वपूर्ण है।" उन्होंने कहा, "इस घटना के बाद वह उस मैच में टीम के कप्तान रहे राशिद खान के ऋणी हैं, जिन्होंने और टीम के अन्य साथियों ने दयाल को अकेला नहीं छोड़ा और उन्हें खुश करने का प्रयास किया। पांड्या ने भी होटल में उससे मुलाकात की थी।"