Page Loader
IPL 2023: GT बनाम MI मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े 
मुंबई इंडियंस को पिछले मैच में हार मिली थी (तस्वीर: ट्विटर/@IPL)

IPL 2023: GT बनाम MI मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े 

Apr 24, 2023
05:21 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें संस्करण के 35वें मैच में गुजरात टाइटंस (GT) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच मुकाबला खेला जाएगा। इस सीजन GT ने 6 मुकाबले खेले हैं। 4 में टीम को जीत और 2 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। MI ने अब तक 6 मैच खेले हैं। 3 में टीम को जीत और 3 मैच में हार का सामना करना पड़ा है। आइए मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य बातें जानते हैं।

टीम

इस टीम के साथ उतर सकती है MI

MI के कप्तान रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव की फॉर्म में वापसी हो गई है। टीम की सबसे बड़ी समस्या उनकी गेंदबाजी है। ऐसे में जोफ्रा आर्चर और अर्जुन तेंदुलकर को बेहतर प्रदर्शन करना होगा। पिछले मैच में टीम को पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ हार मिली थी। MI की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, तिलक वर्मा, अर्जुन तेंदुलकर, ऋतिक शौकीन, जोफ्रा आर्चर, पीयूष चावला और जेसन बेहरेनडॉर्फ।

प्लेइंग इलेवन

इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है गुजरात टाइटंस

GT पिछले मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को हराया था। टीम के गेंदबाजों ने मैच में कमाल का प्रदर्शन किया था। टीम के बल्लेबाजों का प्रदर्शन पिछले मैच में कुछ खास नहीं रहा था। शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या को मैच में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। GT की संभावित प्लेइंग इलेवन: रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, नूर अहमद और मोहित शर्मा।

हेड टू हेड 

GT ने जीता है MI के खिलाफ खेला एकमात्र मैच 

GT और MI के बीच अब तक सिर्फ 1 मुकाबला खेला गया है। इस मैच को MI की टीम ने अपने नाम किया था। MI ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 177 रन बनाए थे। ईशान और रोहित ने 45 और 43 रन का स्कोर बनाया था। टिम डेविड ने मैच में 21 गेंद में 44 रन बनाए थे। जवाब में GT की टीम 172 रन ही बना पाई थी।

प्रदर्शन

इन खिलाड़ियों से होगी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद 

दोनों टीमों की ओर से कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन हाल के दिनों में शानदार रहा है। तिलक ने इस सीजन में अब तक खेले गए 6 मैचों में 43.4O की औसत और 156.12 की स्ट्राइक रेट से 217 रन बना चुके हैं। शमी ने 6 मैचों में 8.04 की इकॉनमी रेट से अब तक 10 विकेट झटक लिए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/25 विकेट का रहा है। ऐसे में इन खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।

ड्रीम इलेवन

हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो 

विकेटकीपर: रिद्धिमान साहा (कप्तान), ईशान किशनबल्लेबाज: रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल। ऑलराउंडर: हार्दिक पांड्या और कैमरून ग्रीन (उपकप्तान)। गेंदबाज: पीयूष चावला, मोहम्मद शमी, राशिद खान और नूर अहमद। MI और GT के बीच होने वाला यह मैच 25 अप्रैल को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो सिनेमा ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।