Page Loader
IPL 2023: GT बनाम LSG मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े 
अंक तालिका में शीर्ष पर चल रही है GT (तस्वीर: ट्विटर/@IPL)

IPL 2023: GT बनाम LSG मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े 

May 06, 2023
03:40 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 51वें मैच में रविवार (7 मई) को गुजरात टाइटंस (GT) का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) से होना है। GT ने अब तक शानदार खेल दिखाते हुए 10 में से 7 मैच जीते हुए हैं। दूसरी तरफ LSG ने अपने 10 में से 5 मैच में जीत दर्ज की है। ऐसे में आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें जानते हैं।

GT 

जबरदस्त लय में चल रही है GT 

GT की टीम बेहद संतुलित नजर आ रही है। पिछले मैच में कप्तान हार्दिक पांड्या ने अच्छी बल्लेबाजी करके फॉर्म में लौटने के संकेत दिए। वहीं शुभमन गिल निरंतर रन बना रहे हैं। गेंदबाजी में नूर अहमद और राशिद खान की स्पिन जोड़ी ने कमाल किया है। संभावित एकादश: रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी और जोशुआ लिटिल।

LSG 

ऐसी हो सकती है LSG 

LSG का पिछला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था, जिसमें युवा आयुष बडोनी ने अर्धशतक लगाया था। बता दें कि LSG के कप्तान केएल राहुल बचे हुए सीजन से बाहर हो चुके हैं। उनकी गैरमौजूदगी में मनन वोहरा और काइल मेयर्स की सलामी जोड़ी मैदान पर नजर आ सकती है। संभावित एकादश: काइल मेयर्स, मनन वोहरा, करण शर्मा, आयुष बडोनी, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), क्रुणाल पांड्या (कप्तान), कृष्णप्पा गौतम, नवीन-उल-हक, रवि बिश्नोई और मोहसिन खान।

हेड-टू-हेड 

अब तक LSG के खिलाफ GT ने जीते हैं तीनों मैच 

IPL में अब तक दोनों टीमों के बीच सिर्फ 3 मैच खेले गए हैं और तीनों में ही GT ने जीत दर्ज की है। इस सीजन की पहली भिड़ंत में GT ने LSG को 7 रन से हराया था। इससे पहले IPL 2022 के दौरान पहली भिड़ंत में GT ने LSG के खिलाफ 5 विकेट से जीत दर्ज की थी। पिछले सीजन के दौरान ही दूसरी भिड़ंत में GT ने 62 रन से जीत हासिल की थी।

रिकॉर्ड्स 

मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स 

क्रुणाल पांड्या ने IPL में 1,448 रन बनाए हुए हैं। वह अपने 1,500 रन पूरा कर सकते हैं। हार्दिक को टी-20 क्रिकेट में 150 विकेट पूरे करने के लिए 3 और विकेट की जरूरत है। विजय शंकर ने अपने IPL करियर में अब तक 936 रन बनाए हुए हैं। वह लीग में अपने 1,000 रन पूरे कर सकते हैं। रवि बिश्नोई ने इस लीग में 49 विकेट लिए हुए हैं। वह अपने विकेटों का अर्धशतक पूरा कर लेंगे।

ड्रीम 11 

हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो 

विकेटकीपर: निकोलस पूरन (उपकप्तान) और रिद्धिमान साहा। बल्लेबाज: शुभमन गिल (कप्तान), अभिनव मनोहर और डेविड मिलर। ऑलराउंडर: हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या और मार्कस स्टोइनिस। गेंदबाज: राशिद खान, मोहम्मद शमी और रवि बिश्नोई। यह मुकाबला रविवार (7 मई) को गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार दिन में 3:30 बजे से होगी। मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो सिनेमा ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।