Page Loader
IPL 2023 फाइनल: GT बनाम CSK मुकाबले की पिच रिपोर्ट, जानिए नरेंद्र मोदी स्टेडियम के आंकड़े 
नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम पर अब तक IPL के 26 मैच खेले गए हैं (तस्वीर: ट्विटर/@IPL)

IPL 2023 फाइनल: GT बनाम CSK मुकाबले की पिच रिपोर्ट, जानिए नरेंद्र मोदी स्टेडियम के आंकड़े 

May 28, 2023
08:00 am

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटंस (GT) का सामना चेन्नई सुपरकिंंग्स (CSK) से होगा। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में रविवार (28 मई) को खेला जाएगा। 5 बार की विजेता टीम CSK 10वीं बार फाइनल में पहुंची है। वहीं GT ने लगातार दूसरे सीजन में फाइनल में जगह बनाई है। आइए इस स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और अन्य आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।

रिपोर्ट

कैसा है पिच का मिजाज? 

IPL 2023 में यह मैदान देश के सबसे अच्छे हाई स्कोरिंग मैदानों में से एक रहा है। इस सीजन यहां खेले गए 7 मैचों में पहली पारी का स्कोर 187 का औसत रहा है और रविवार भी कुछ अलग नहीं होगा। GT और MI के बीच क्वालीफायर-2 मुकाबले में जमकर रनों की बरसात हुई थी। इस मैदान पर इस सीजन खेले गए 7 मैचों में से 3 में मैचों में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों ने जीत दर्ज की।

जानकारी

कैसा रहेगा मौसम का हाल? 

मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, फाइनल मैच पर बारिश का खतरा मंडराएगा। 28 मई को दिन का तापमान 37 डिग्री और रात का 29 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। मैच के दौरान 40 प्रतिशत तक बारिश की संभावना रहेगी।

रिपोर्ट

स्टेडियम के IPL से जुड़े खास आंकड़े 

इस स्टेडियम में अब तक 26 IPL मैच खेले जा चुके हैं। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 13 और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 13 मैच जीते हैं। इस स्टेडियम में उच्चतम स्कोर GT (233/3, 2023) और न्यूनतम स्कोर RR (102, 2014) के नाम दर्ज है। यहां सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी शुभमन गिल (129 बनाम MI, 2023) ने खेली थी। यहां सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी मोहित शर्मा (5/10, बनाम MI, 2023) ने की थी।

रिपोर्ट

मैदान पर इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन रहा है शानदार 

इस स्टेडियम में GT के सलामी बल्लेबाज गिल का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। गिल इस मैदान से भली-भांति परिचित हैं। यहां उन्होंने 11 मैचों में 70.00 की औसत और 157.50 की स्ट्राइक रेट से 630 रन बनाए हैं। 129 के उच्चतम स्कोर के साथ उन्होंने इस मैदान पर 2 शतक और 3 अर्धशतक जमाए हैं। हार्दिक पांड्या ने यहां 8 मैचों में 33.83 की औसत से 203 रन बनाए हैं। यहां उन्होंने 5 विकेट भी लिए हैं।

रिपोर्ट

भारत का सर्वाधिक दर्शक क्षमता वाला स्टेडियम 

इस स्टेडियम का निर्माण वर्ष 1982 में हुआ था। इसकी दर्शक क्षमता 1,32,000 की है। 2021 में इसका नाम मोटेरा स्टेडियम से बदलकर भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर रख दिया गया। यहां पहला अंतरराष्ट्रीय मैच (टेस्ट) 1983 में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया था। यहां पहला वनडे मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 1984 में खेला गया था। यहां पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच भारत और पाकिस्तान के बीच 2012 में खेला गया था।