
IPL 2023: नीलामी के बाद LSG की टीम, ये हो सकती है बेस्ट प्लेइंग इलेवन
क्या है खबर?
IPL 2023 के मिनी नीलामी में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने 10 खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा।
2022 में इस टीम ने पहली बार IPL में कदम रखा था और प्लेऑफ में भी जगह बनाई थी।
नीलामी से पहले उन्होंने जेसन होल्डर को रिलीज कर दिया था।
ऐसा माना जा रहा था कि वह किसी ऑलराउंडर को खरीदेगी, लेकिन उन्होंने निकोलस पूरन पर 16 करोड़ रुपये खर्च किए।
LSG की टीम की महत्वपूर्ण जानकारी पर एक नजर डालते हैं।
केएल राहुल
LSG ने इन खिलाड़ियों को किया था रिटेन
मिनी नीलामी से पहले LSG की फ्रेंचाइजी ने केएल राहुल (कप्तान), आयुष बदोनी, करण शर्मा, मनन वोहरा, क्विंटन डिकॉक, मार्कस स्टोइनिस, कृष्णप्पा गौतम, दीपक हुड्डा, काइल मेयर्स, कुणाल पांड्या, आवेश खान, मोहसिन खान, मार्क वुड, मयंक यादव और रवि बिश्नोई को रिटेन किया था।
नीलामी के बाद भी LSG के पर्स में 3.55 करोड़ रुपये बच गए।
इस साल टीम ने एंड्रयू टाय, अंकित राजपूत, दुशमंथा चमीरा, एविन लुईस, जेसन होल्डर, मनीष पांडे और शाहबाज नदीम को रिलीज किया था।
निकोलस पूरन
लखनऊ ने इन खिलाड़ियों पर लगाया दांव
नीलामी में LSG की टीम कुल 23.35 करोड़ रुपये लेकर उतरी थी और इनमें से टीम ने 16 करोड़ रुपये वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज पूरन पर खर्च कर दिए।
इसके अलावा उन्होंने युद्धवीर सिंह चरक (20 लाख),नवीन उल हक (50 लाख), स्वप्निल सिंह (20 लाख), प्रेरक मांकड (20 लाख), अमित मिश्रा (50 लाख), डेनियल सैम्स (75 लाख),रोमारियो शेफर्ड (50 लाख), यश ठाकुर (45 लाख) और जयदेव उनादकट को (50 लाख) खर्च करके अपनी टीम से जोड़ा।
आवेश खान
ऐसी है लखनऊ की पूरी टीम
कोच्चि में हुई नीलामी के बाद लखनऊ की पूरी टीम इस प्रकार है:-
केएल राहुल (कप्तान), आयुष बदोनी, करण शर्मा, मनन वोहरा, क्विंटन डिकॉक, मार्कस स्टोइनिस, कृष्णप्पा गौतम, दीपक हुड्डा, काइल मेयर्स, क्रुणाल पंड्या, आवेश खान, मोहसिन खान, मार्क वुड, मयंक यादव, रवि बिश्नोई, युद्धवीर सिंह चरक, नवीन उल हक, स्वप्निल सिंह, प्रेरक मांकड, अमित मिश्रा, डेनियल सैम्स, रोमारियो शेफर्ड, यश ठाकुर, जयदेव उनादकट और निकोलस पूरन।
क्रुणाल
ऐसी हो सकती है लखनऊ की प्लेइंग इलेवन
टीम के कप्तान राहुल और डिकॉक पारी की शुरुआत करते दिखाई दे सकते हैं। वहीं, दीपक को तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए भेजा जा सकता है।
पूरन, स्टोइनिस और क्रुणाल को मिडिल से लेकर लोवर ऑर्डर तक की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।
निश्चित तौर पर आवेश खान को गेंदबाजी की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। वहीं, मोहसिन खान, मार्क वुड, बिश्नोई और जयदेव उनादकट अन्य गेंदबाज हो सकते हैं।