LOADING...
IPL 2023: प्लेऑफ के लिए RR-PBKS को चाहिए बड़े अंतर से जीत, जानिए जरुरी बातें 
राजस्थान रॉयल्स ने इस सीजन 6 मैच जीते हैं (तस्वीर: ट्विटर/@IPL)

IPL 2023: प्लेऑफ के लिए RR-PBKS को चाहिए बड़े अंतर से जीत, जानिए जरुरी बातें 

May 18, 2023
12:50 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 66वें मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) का सामना राजस्थान रॉयल्स (RR) से शुक्रवार (19 मई) को होना है। RR ने अब तक 13 में से सिर्फ 6 मैच जीते हैं। PBKS ने भी अपने 13 मुकाबलों में से 6 मैच जीते हुए हैं। दोनों टीमों को प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए यह मुकाबला बड़े अंतर से जीतना होगा। आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य बातें जानते हैं।

टीम

इस टीम के साथ उतर सकती है RR 

RR के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उनके अलावा अन्य बल्लेबाजों को भी बेहतर प्रदर्शन करना होगा। गेंदबाजी में टीम का प्रदर्शन पिछले मैच में अच्छा रहा था। वह उसी फॉर्म को PBKS के खिलाफ भी जारी रखना चाहेंगे। युजवेंद्र चहल से काफी उम्मीदें होंगी। RR की संभावित प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), जो रूट, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, एडम जैम्पा, संदीप शर्मा, केएम आसिफ और युजवेंद्र चहल।

प्लेइंग इलेवन

इस संयोजन के साथ उतर सकती है PBKS 

PBKS अपने आखिरी मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) से मिली हार को भूलाना चाहेगी। शिखर धवन से टीम को कप्तानी पारी की उम्मीद होगी। लियाम लिविंगस्टोन शानदार फॉर्म में हैं। गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह और राहुल चाहर खोया हुआ लय प्राप्त करना चाहेंगे। PBKS की संभावित प्लेइंग इलेवन: शिखर धवन (कप्तान), अथर्व तायदे, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम करन, शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर, कगिसो रबाडा, नाथन एलिस, अर्शदीप सिंह।

हेड टू हेड

PBKS के खिलाफ RR का पलड़ा रहा है भारी 

PBKS और RR के बीच IPL में अब तक 15 मुकाबले खेले गए हैं। 10 मैच में PBKS को जीत मिली है और RR ने 14 मैच जीते हैं। 1 मुकाबला बेनतीजा रहा है। इस सीजन दोनों टीमें दूसरी बार एक दूसरे के खिलाफ खेलेंगी। 5 अप्रैल, 2023 को खेले गए पहले मुकाबले में PBKS ने शानदार प्रदर्शन करते हुए RR को 5 रन से हरा दिया था। इस मुकाबले में धवन ने 86 रन की शानदार पारी खेली थी।

प्रदर्शन 

इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेगी नजर 

लिविंगस्टोन ने अपनी पिछली पारी में 48 गेंदों में 94 रनों की तूफानी पारी खेली थी। प्रभसिमरन ने हाल ही में DC के खिलाफ शानदार शतक जड़ा था। अर्शदीप ने 13 मैचों में 16 विकेट लिए हैं, हालांकि उनकी इकॉनमी रेट (9.67) थोड़ी ज्यादा है। 21 विकेट के साथ चहल इस सीजन में RR के प्रमुख गेंदबाज हैं। यशस्वी (575) IPL 2023 में 400 से अधिक रन बनाने वाले RR के एकमात्र बल्लेबाज हैं।

ड्रीम इलेवन

हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो 

विकेटकीपर: जोस बटलर, संजू सैमसन और प्रभसिमरन सिंह (उपकप्तान)। बल्लेबाज: शिखर धवन (कप्तान), शिमरन हेटमायर और यशस्वी जायसवालऑलराउंडर्स: लियाम लिविंगस्टोन और सैम करन। गेंदबाज: अर्शदीप सिंह, एडम जैम्पा और युजवेंद्र चहल। RR और PBKS के बीच होने वाला यह मैच 19 मई को धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो सिनेमा ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।