Page Loader
IPL 2023: SRH को LSG के खिलाफ पहली जीत की तलाश, जानें ड्रीम इलेवन और प्रीव्यू
SRH के खिलाफ LSG ने जीते हैं अपने दोनों मैच (तस्वीर: ट्विटर/@IPL)

IPL 2023: SRH को LSG के खिलाफ पहली जीत की तलाश, जानें ड्रीम इलेवन और प्रीव्यू

May 12, 2023
05:58 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 58वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) से शनिवार (13 मई) को होना है। LSG ने अब तक 11 में से 5 मैच जीते हुए हैं, जबकि SRH को 10 में से 4 मैचों में जीत मिली है। प्ले-ऑफ की रेस में बने रहने के लिए दोनों टीमों के लिए यह मैच महत्वपूर्ण होने वाला है। आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें जानते हैं।

LSG 

ऐसी हो सकती है LSG की टीम 

केएल राहुल के बाहर होने के बाद LSG की टीम काइल मेयर्स और क्विंटन डिकॉक की जोड़ी के साथ मैदान पर उतरी और इस सलामी जोड़ी ने गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ अच्छी शुरुआत दिलाई थी। दीपक हूडा खराब फॉर्म में चल रहे हैं, LSG उनसे अच्छी पारी की उम्मीद करेगी। संभावित एकादश: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), काइल मेयर्स, दीपक हूडा, क्रुणाल पांड्या (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, स्वप्निल सिंह, यश ठाकुर, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान और आवेश खान।

SRH 

इस संयोजन के साथ उतर सकती है SRH

SRH से अभिषेक शर्मा अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं और निरंतर रन बना रहे हैं। पिछले मैच में 7 गेंदों में 25 रन की पारी खेलने वाले ग्लेन फिलिप्स से टीम अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगी। हैरी ब्रूक को एक बार फिर बेंच पर रखा जा सकता है। संभावित एकादश: अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, अब्दुल समद, मार्को जेन्सन, विवरांत शर्मा, मयंक मारकंडे, भुवनेश्वर कुमार और टी नटराजन।

हेड-टू-हेड 

SRH के खिलाफ LSG ने जीते हैं अपने दोनों मैच  

IPL में अब तक SRH की टीम LSG के खिलाफ जीत हासिल नहीं कर सकी है। अब तक दोनों टीमें कुल 2 बार आमने-सामने हुई है और दोनों में LSG ने जीत हासिल की है। IPL 2023 की पिछली भिड़ंत में LSG ने 5 विकेट से जीत दर्ज की थी। इकाना स्टेडियम में खेले गए उस मैच में LSG ने जीत के लिए मिले 122 रन के लक्ष्य को आसानी से हासिल किया था।

रिकॉर्ड्स 

मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स 

IPL में डिकॉक ने अब तक 93 मैचों में 32.57 की औसत से 2,834 रन बना लिए हैं। वह रनों के मामले में ऋषभ पंत (2,838) और पार्थिव पटेल (2,848) को पीछे छोड़ सकते हैं। क्रुणाल पांड्या ने अब तक 1,448 रन बना लिए हैं। वह अपने 1,500 रन पूरे कर सकते हैं। रवि बिश्नोई ने अपने करियर में 49 विकेट लिए हुए हैं। वह विकेटों का अर्धशतक पूरा कर सकते हैं।

ड्रीम-11 

हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो 

विकेटकीपर: निकोलस पूरन, हेनरिक क्लासेन और क्विंटन डिकॉक (कप्तान)। बल्लेबाज: अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी और आयुष बडोनी। ऑलराउंडर्स: मार्कस स्टोइनिस (उपकप्तान), काइल मेयर्स और क्रुणाल पांड्या। गेंदबाज: भुवनेश्वर कुमार और रवि बिश्नोई। SRH और LSG के बीच होने वाला यह मैच 13 मई को हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार 3:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है। इसके अलावा जियो सिनेमा ऐप पर लाइव स्ट्रीम किया जा सकता है।