IPL 2023: KKR बनाम GT मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 39वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का सामना गुजरात टाइटंस (GT) से शनिवार (29 अप्रैल) को होना है। GT ने अब तक 7 में से 5 मैच जीते हुए हैं और टीम बेहद संतुलित नजर आ रही है। दूसरी ओर KKR का अब तक का सफर उतार-चढ़ाव भरा रहा है और उन्होंने 7 में से 3 मैच जीते हुए हैं। आइए मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य बातें जानते हैं।
इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है GT
GT से शुभमन गिल शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। मध्यक्रम में डेविड मिलर और अभिनव मनोहर के रूप में 2 आक्रामक बल्लेबाज मौजूद हैं। दूसरी तरफ गेंदबाजी भी संतुलित है। GT ने अपने पिछले 2 मैचों में जीत दर्ज की हुई है और टीम बिना बदलाव के उतर सकती है। संभावित एकादश: रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, नूर अहमद और मोहित शर्मा।
ऐसी हो सकती है KKR
GT से जेसन रॉय ने पिछले मैच में अर्धशतकीय पारी खेली थी और टीम उनसे ऐसे ही बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेगी। उनके अलावा कप्तान नितीश राणा ने भी उम्दा बल्लेबाजी की थी। गेंदबाजी में वरुण चक्रवर्ती का कमाल जारी है। हालांकि, सुनील नरेन अपनी उपयोगिता सिद्ध करना चाहेंगे। संभावित एकादश: नारायण जगदीसन (विकेटकीपर), जेसन रॉय, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, डेविड विसे, वैभव अरोड़ा, उमेश यादव और वरुण चक्रवर्ती।
बराबरी का रहा है मुकाबला
IPL में दोनों टीमें अब तक 2 बार आमने-सामने हुई हैं, जिसमें से दोनों को 1-1 जीत मिली है। IPL 2022 की भिड़ंत ने GT ने जीत हासिल की थी। उस मैच में GT ने 156/9 का स्कोर बनाया था। जवाब में KKR पूरे ओवर खेलकर 148/8 का स्कोर ही बना सकी थी। IPL 2023 में हुए मुकाबले में KKR ने 3 विकेट से जीत हासिल की थी। उस मैच में KKR ने 205 रन का लक्ष्य हासिल किया था।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेगी नजरें
IPL 2023 में वेंकटेश अय्यर ने 35.62 की औसत और 154.05 की स्ट्राइक रेट से 285 रन बना लिए हैं। वह 1 शतक भी लगा चुके हैं। गिल ने 7 पारियों में 142.71 की स्ट्राइक रेट के साथ 284 रन बनाए हैं। रिंकू सिंह ने 158.86 की स्ट्राइक रेट से 251 रन बना लिए हैं। राशिद खान ने 16.14 की औसत से 14 विकेट लिए हुए हैं। वह संयुक्त रूप से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: रिद्धिमान साहा। बल्लेबाज: शुभमन गिल (कप्तान) , जेसन रॉय, डेविड मिलर और रिंकू सिंह। ऑलराउंडर्स: आंद्रे रसेल, हार्दिक पांड्या, सुनील नरेन। गेंदबाज: राशिद खान (उपकप्तान), मोहम्मद शमी और वरुण चक्रवर्ती। GT और KKR के बीच होने वाला यह मैच 29 अप्रैल को कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा। मैच को भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो सिनेमा ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।