CSK बनाम LSG: मोईन अली ने IPL में पहली बार लिए 4 विकेट, जानिए उनके आंकड़े
चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के स्टार ऑलराउंडर मोईन अली ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के छठे मुकाबले में सोमवार को 4 विकेट लेकर कमाल का प्रदर्शन किया। मोईन ने LSG के शीर्ष क्रम और मध्यक्रम को परेशान करते हुए नियमित अंतराल में विकेट लिए। यह लीग में मोईन का अब तक सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन भी है। आइए मोईन के प्रदर्शन और IPL आंकड़ों के बारे में जानते हैं।
ऐसा रहा मोईन का प्रदर्शन
LSG की हार की सबसे बड़ी वजह मोईन ही बने। पहले विकेट के लिए केएल राहुल और काइल मेयर्स 79 जोड़कर अच्छी शुरुआत कर चुके थे। ऐसे वक्त में मोईन ने मोर्चा संभाला और LSG के दोनों ओपनर्स समेत शुरुआती पांच में से 4 विकेट अपनी झोली में डाल लिए। उन्होंने मैच में 6.50 की किफायती इकॉनमी रेट से गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर के स्पैल में मात्र 26 रन खर्च किए।
ऐसा है मोईन का IPL करियर
दाएं हाथ के गेंदबाज मोईन ने IPL के 38 मैच में 23.32 की गेंदबाजी औसत और 6.80 की इकॉनमी रेट से 28 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 26 रन देकर 4 विकेट रहा है जो इसी मैच में आया है। बल्लेबाजी में उन्होंंने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 44 पारियों में 143.81 की स्ट्राइक रेट और 23.22 की औसत से 952 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर 93 रन का रहा है।
CSK बनाम LSG मैच का लेखा-जोखा
CSK ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 217 रन बनाए। टीम की ओर से रुतुराज गायकवाड़ ने सबसे अधिक 57 रन बनाए। इसके अलावा डेवोन कॉनवे ने 47 रन बनाए। विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए LSG टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर केवल 205 रन ही बना सकी और 12 रन से मैच हार गई। LSG की यह IPL 2023 में पहली हार है। पहले मैच में LSG ने DC को हराया था।