IPL 2023: CSK ने LSG को दिया 218 रन का लक्ष्य, बिश्नोई-वुड ने झटके 3-3 विकेट
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के छठे मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ खेलते हुए चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने निर्धारित 20 ओवरों के बाद 217/7 का स्कोर बनाया है। CSK से रुतुराज गायकवाड़ ने सर्वाधिक 57 रन बनाए हैं। उनके अलावा डेवोन कॉनवे ने 47 रन का योगदान दिया। LSG की ओर से रवि बिश्नोई और मार्क वुड ने 3-3 विकेट झटके। CSK की पारी पर एक नजर डालते हैं।
गायकवाड़ और कॉनवे ने की शतकीय साझेदारी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी CSK को गायकवाड़ और कॉनवे ने जोरदार शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों ने विपक्षी गेंदबाजों की खूब पिटाई की और पॉवरप्ले के बाद टीम का स्कोर बिना विकेट खोए 79 रन बनाए। पॉवरप्ले के बाद भी इन दोनों बल्लेबाजों ने अपना आक्रामक अंदाज जारी रखा और शतकीय साझेदारी कर ली। CSK को पहला झटका 10वें ओवर में 110 के स्कोर पर गायकवाड़ के रूप में लगा।
गायकवाड़ ने लगाया लगातार दूसरा अर्धशतक
गायकवाड़ ने IPL 2023 के अपने लगातार दूसरे मैच में अर्धशतकीय पारी खेली है। उन्होंने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखी है। पारी की शुरुआत करने आए गायकवाड़ ने 31 गेंदों में 57 रन की पारी खेली। अपनी अर्धशतकीय पारी में उन्होंने 3 चौके और 4 छक्के लगाए। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे गायकवाड़ को रवि बिश्नोई ने पवेलियन की राह दिखाई। इससे पहले अपने शुरुआती मैच में गुजरात जायंट्स के खिलाफ उन्होंने 92 रन बनाए थे।
अर्धशतक से चूके कॉनवे
बाएं हाथ के बल्लेबाज कॉनवे ने गायकवाड़ का अच्छा साथ निभाया। उन्होंने मार्क वुड के ओवर में लगातार 3 चौके लगाकर अपने इरादे जाहिर कर दिए थे। अच्छी लय में नजर आ रहे कॉनवे अर्धशतक से चूक गए और 29 गेंदों में 47 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 2 छक्के लगाए। वह वुड की गेंदबाजी पर क्रुणाल पांड्या को कैच दे बैठे थे।
धोनी ने पूरे किए अपने 5,000 IPL रन
CSK की पारी के आखिरी ओवर में धोनी ने 3 गेंदों में 2 छक्कों की मदद से 13 रन बनाए। इस बीच उन्होंने अपने IPL करियर में 5,000 रन पूरे किए हैं। अम्बाती रायडू ने 14 गेंदों में नाबाद 27 रन बनाए।
बिश्नोई रहे सबसे सफल गेंदबाज
लेग ब्रेक गेंदबाज रवि बिश्नोई सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने अपने 4 ओवरों में 28 रन देते हुए 3 सफलताएं हासिल की। अपना IPL डेब्यू कर रहे यश ठाकुर ने अपने 4 ओवरों में 36 रन दिए। इस बीच वह कोई विकेट नहीं ले सके। काइल मेयर्स ने अपने 2 ओवरों में बिना विकेट लिए 16 रन दिए। इंग्लिश तेज गेंदबाज मार्क वुड महंगे (3/49) साबित हुए। क्रुणाल ने अपने 2 ओवरों में 21 रन लुटाए।
आवेश ने पूरे किए अपने 50 विकेट
तेज गेंदबाज आवेश खान ने अपने 3 ओवरों में 39 रन देते हुए 1 विकेट लिया। इस बीच उन्होंने IPL करियर में अपने 50 विकेट पूरे किए हैं। बेन स्टोक्स उनका 50वां शिकार बने।