Page Loader
IPL 2023: नीलामी में शामिल इन अनकैप्ड खिलाड़ियों पर होंगी सबकी नजरें
नारायण जगदीशन ने लिस्ट ए क्रिकेट में 277 रन बनाए थे (तस्वीर: ट्विटर@CricCrazyJohns)

IPL 2023: नीलामी में शामिल इन अनकैप्ड खिलाड़ियों पर होंगी सबकी नजरें

Dec 19, 2022
08:00 am

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के अगले संस्करण के लिए नीलामी 23 दिसंबर को होनी है। नीलामी में फ्रेंचाइजी खिलाड़ियों को अपना बनाने के लिए बोली लगाएगी। IPL कई युवा खिलाड़ियों को मंच देता है और यहां खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर अपना भविष्य भी बनाते हैं। टीमों की नजरें ऐसे खिलाड़ियों पर भी रहती है जिनके बारे में कम सुना गया हो, लेकिन वह अपने खेल से मैच बदल दें। आइए ऐसे ही अनकैप्ड खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं।

#1

नारायण जगदीशन ने लिस्ट ए में किया धमाकेदार प्रदर्शन

26 साल के तमिलनाडु के विकेटकीपर बल्लेबाज नारायण जगदीशन को चेन्नई सुपर किंग्स ने ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया था। उनको IPL 2020 से चेन्नई की तरफ से सिर्फ 7 मैच खेलने को मिले थे। इस सीजन उन्होंने लिस्ट ए क्रिकेट में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 141 गेंद में 277 रन बनाए थे। इस पारी में 25 चौके और 15 छक्के जड़े थे। इसके साथ वो लिस्ट ए क्रिकेट में लगातार पांच शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज भी बने।

#2

एक ऑलराउंडर की कमी पूरी कर सकते हैं समर्थ व्यास

सौराष्ट्र के दाएं हाथ के बल्लेबाज समर्थ व्यास का बल्ला भी घरेलू क्रिकेट में जमकर बोला है। उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में मणिपुर के खिलाफ 131 गेंद में 200 रन बनाए थे। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने 177 के स्ट्राइक रेट से 314 रन बनाए हैं। विजय हजारे ट्रॉफी के 10 मैच में भी उन्होंने 100 से अधिक के स्ट्राइक रेट से 443 रन बनाए थे। वो बल्लेबाजी के साथ-साथ लेग स्पिन गेंदबाजी भी कर लेते हैं।

#3

शानदार तेज गेंदबाज साबित हो सकते हैं विधवत कावेरप्पा

कर्नाटक के तेज गेंदबाज विधवत कावेरप्पा ने इस साल फर्स्ट क्लास और लिस्ट ए क्रिकेट में डेब्यू किया है। उन्होंने अब तक 8 टी-20 और इतने ही लिस्ट ए मैच खेले हैं। इतने कम वक्त में उन्होंने अपनी तेज गेंदबाजी से सबका ध्यान खींचा है। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने 6.36 की इकोनॉमी से 8 मैच में 18 विकेट झटके। उन्होंने कर्नाटक प्रीमियर लीग मे भी 13 मैच में 17 विकेट लिए थे।

#4

शम्स मुलानी शानदार लेफ्ट आर्म स्पिनर

मुंबई के बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज शम्स मुलानी मुंबई की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। बीते दो साल से शम्स घरेलू क्रिकेट में शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं। उन्होंने रणजी ट्रॉफी के पिछले सीजन में मुंबई को फाइनल में पहुंचाने में अहम रोल निभाया था। शम्स ने महज 6 मैच में ही 16.75 की औसत और 2.9 की इकोनॉमी से सबसे अधिक 45 विकेट लिए थे। वहीं, सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में 10 मैच में 16 विकेट झटके थे।

IPL

कितने खिलाड़ियों की लगेगी बोली?

IPL के आगामी सीजन के लिए होने वाली खिलाड़ियों की नीलामी की सभी तैयारी हो चुकी है। इसके लिए 405 खिलाड़ियों की सूची तैयार की गई है। नीलामी में शामिल होने के लिए दुनिया भर से 991 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें से पहले 369 खिलाड़ियों के नाम चुने गए थे, लेकिन बाद में फ्रेंचाइजियों के अनुरोध पर 36 नाम और जोड़े गए। 10 टीमों के पास कुल 87 जगह खाली हैं।

पैसा

किस टीम के पास बचा कितना पैसा?

मुंबई इंडियंस: 20.55 करोड़ रुपये। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: 8.75 करोड़ रुपये। चेन्नई सुपर किंग्स: 20.45 करोड़ रुपये। दिल्ली कैपिटल्स: 19.45 करोड़ रुपये। सनराइजर्स हैदराबाद: 42.25 करोड़ रुपये। पंजाब किंग्स: 32.20 करोड़। कोलकाता नाइट राइडर्स: 7.05 करोड़ रुपये। गुजरात टाइटन्स: 19.25 करोड़ रुपये। राजस्थान रॉयल्स: 13.20 करोड़ रुपये। लखनऊ सुपरजायंट्स: 23.35 करोड़ रुपये।