Page Loader
IPL 2023 नीलामी: जेम्स नीशम को नहीं मिला कोई खरीददार
60 टी-20 अंतरराष्ट्रीय खेल चुके हैं नीशम (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

IPL 2023 नीलामी: जेम्स नीशम को नहीं मिला कोई खरीददार

Dec 23, 2022
08:53 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 की नीलामी में न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर जेम्स नीशम को किसी टीम ने नहीं खरीदा है। दो करोड़ रुपये के बेस प्राइस वाले नीशम पर किसी टीम ने दिलचस्पी नहीं दिखाई है। पिछले सीजन में नीशम राजस्थान रॉयल्स (RR) से खेले थे। हालांकि, उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले थे। वह इससे पहले मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से लीग में खेल चुके हैं।

आंकड़े

IPL में नीशम ने खेले हैं सिर्फ 12 मैच

IPL 2022 में जेम्स नीशम ने RR की ओर से सिर्फ दो मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 31 रन बनाए थे। दूसरी तरफ गेंदबाजी में वह कोई विकेट नहीं ले सके हैं। अपने IPL करियर में नीशम ने 12 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने कुल 61 रन बनाए हैं। दूसरी तरफ गेंदबाजी में उन्होंने आठ विकेट लिए हैं। वह न्यूजीलैंड की ओर से 60 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 688 रन बना चुके हैं। गेंदबाजी में उन्होंने 25 विकेट लिए हैं।