लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में पहली बार खेला जाएगा IPL मुकाबला, जानिए रोचक आंकड़े
क्या है खबर?
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) पहली बार अपने घरेलू मैदान अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम (इकाना) लखनऊ में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का कोई मुकाबला खेलते नजर आएगी।
पिछले सीजन टीम पहली बार IPL में उतरी थी और केएल राहुल की कप्तानी में प्लेऑफ तक का सफर तय किया था।
फ्रेंचाइजी अपना पहला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ खेलेगी। ऐसे में आइए इस मैदान के आंकड़ो पर एक नजर डालते हैं।
इतिहास
क्या है अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम का इतिहास?
अटल बिहारी वाजपेयी क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण साल 2017 में हुआ था। इस स्टेडियम में 50,000 दर्शक मैच देख सकते हैं। यहां पहला मैच भारतीय क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच 2018 में खेला गया था।
2019 में इस स्टेडियम को अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने अपना घरेलू मैदान बनाया था।
हार्दिक पांड्या ने हाल ही में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ खेले गए टी-20 मुकाबले के बाद इस मैदान की पिच को खराब बताया था।
आंकड़े
कैसे है टी-20 में स्टेडियम के आंकड़े?
इस स्टेडियम पर अभी तक 9 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले गए हैं। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 5 मैच जीते हैं।
पहली पारी में गेंदबाजी करने वाली टीम ने 4 मैच में जीत दर्ज की है।
पहले बल्लेबाजी करते हुए यहां का औसत स्कोर 151 रन है। दूसरी पारी में इस स्टेडियम का औसत स्कोर 126 रन है। भारत ने यहां सबसे बड़ा स्कोर 199 रन बनाया हैं। सबसे बड़ा स्कोर 159 रन इस मैदान पर चेज हुआ है।
शेड्यूल
अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम पर IPL 2023 का शेड्यूल
दिनांक - वार - टीमें - समय
01 अप्रैल, शनिवार, LSG बनाम DC, शाम 7:30 बजे
07 अप्रैल, शुक्रवार, LSG बनाम SRH, शाम 7:30 बजे
15 अप्रैल, शनिवार, LSG बनाम PBKS, शाम 7:30 बजे
22 अप्रैल, शनिवार, LSG बनाम GT, दोपहर 3:30 बजे
1 मई, सोमवार, LSG बनाम RCB, शाम 7:30 बजे
4 मई, गुरुवार, LSG बनाम CSK, शाम 7:30 बजे
16 मई, मंगलवार, LSG बनाम MI, शाम 7:30 बजे
पिच
अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
टी-20 क्रिकेट में यहां की पिच अभी तक गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों को मदद करती आई है। टॉस यहां अहम किरदार अदा कर सकता है। टॉस जीतकर कप्तान पहले बल्लेबाजी करना चाहेंगे।
रोहित शर्मा ने इस मैदान पर टी-20 क्रिकेट में शतक भी लगाया है। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 2018 में 61 गेंद में 111 रन बनाए थे। भारत ने ये मुकाबला जीता था।
टी-20 क्रिकेट में अफगानिस्तान के करीम जनत इस मैदान पर 5 विकेट ले चुके हैं।