
IPL 2023: KKR के ये 5 प्रमुख खिलाड़ी अकेले दम पर जिता सकते हैं मैच
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) इस बार नितीश राणा की कप्तानी में चुनौती पेश करेगी।
KKR इस बार अपने अभियान की शुरुआत 1 अप्रैल से पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ मैच से करेगी।
लीग इतिहास में KKR ने 2 बार खिताब पर कब्जा किया है और टीम इस बार नए कप्तान के नेतृत्व में मैदान में उतरेगी।
आइए उन खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं जिनसे टीम को सबसे ज्यादा उम्मीदें होंगी।
#1
सुनील नरेन दिला सकते हैं KKR को सफलता
सुनील नरेन मैच विनर खिलाड़ी हैं। वह कई मैच अपने दम पर KKR को जिता चुके हैं। IPL में उन्होंने 148 मैचों में 6.63 के इकॉनमी रेट से 152 विकेट लिए हैं।
सिर्फ MI के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा (170) एक ही फ्रेंचाइजी के लिए 150 या उससे अधिक विकेट लेने वाले अन्य गेंदबाज हैं।
नरेन का इकॉनमी रेट राशिद खान (6.37) के बाद दूसरा सबसे बेहतर (कम से कम 100 विकेट वाले गेंदबाजों में) है।
#2
बल्ले और गेंद दोनों से अहम साबित हो सकते हैं आंद्रे रसेल
आंद्रे रसेल का जिक्र विश्व के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज के तौर पर होता है। इसके साथ-साथ वह अपनी गेंदबाजी से भी कमाल करते हैं।
IPL में उन्होंने अब तक कुल 91 मैच खेले हैं और इनमें 22.15 के औसत से 88 विकेट ले लिए हैं।
बल्लेबाजी में उन्होंने 30.37 के औसत और 177.88 के स्ट्राइक रेट से 2,035 रन बनाए हैं। इस बीच वह 88* के सर्वोच्च स्कोर के साथ 10 अर्धशतक लगा चुके हैं।
#3
कप्तान नितीश राणा छोड़ सकते हैं बल्लेबाजी में छाप
बाएं हाथ के बल्लेबाज राणा अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। वह पहली बार लीग में कप्तानी करते हुए नजर आने वाले हैं।
उन्होंने अब तक IPL में कुल 91 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 27.96 के औसत के साथ 2,181 रन बनाए हैं। इस बीच उनका स्ट्राइक रेट 134.22 का रहा है।
उन्होंने अपने IPL करियर में 87 के सर्वोच्च स्कोर के साथ 15 अर्धशतक लगा लिए हैं।
#4
यादगार प्रदर्शन करना चाहेंगे शार्दुल ठाकुर
शार्दुल ठाकुर खेल के हर विभाग में कमाल करते हैं। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी अपने ऑलराउंड खेल से सबका दिल जीता है।
वह गेंदबाजी में विकेट लेने की क्षमता रखते हैं। इसके साथ-साथ उपयोगी बल्लेबाजी भी कर लेते हैं। अपने IPL करियर में उन्होंने गेंदबाजी में 28.54 की औसत से 82 विकेट ले लिए हैं।
उन्होंने पिछले सीजन में 31.53 के औसत और 9.79 के इकॉनमी रेट से 14 मैचों में 15 विकेट लिए थे।
#5
बल्लेबाजों की कठिन परीक्षा लेंगे साउथी
कीवी कप्तान टिम साउथी टी-20 अंतरराष्ट्रीय में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। वह नई गेंद से विकेट चटकाने की काबिलियत रखते हैं।
अनुभवी साउथी इस बार KKR की तेज गेंदबाजी की अगुवाई करते हुए नजर आने वाले हैं। उन्होंने अपने IPL करियर में 36.96 के औसत से 45 विकेट लिए हुए हैं।
पिछले सीजन में उन्होंने 9 मैचों में 19.64 के औसत और 7.86 के इकॉनमी रेट से 14 विकेट लिए थे।
KKR
ऐसी है KKR की पूरी टीम
IPL 2023 के लिए KKR की पूरी टीम: नितीश राणा (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, लॉकी फर्ग्यूसन, उमेश यादव, टिम साउथी, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, अनुकुल रॉय, रिंकू सिंह, एन जगदीशन, वैभव अरोड़ा, सुयश शर्मा, डेविड विसे, कुलवंत खेजरोलिया, लिटन दास, मनदीप सिंह और शाकिब अल हसन।