SRH बनाम RR: हैदराबाद को मिला 211 का लक्ष्य, सैमसन ने लगाया धुंआधार अर्धशतक
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के पांचवें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 210/6 का स्कोर खड़ा किया है। राजस्थान के लिए कप्तान संजू सैमसन (55) ने सबसे अधिक रन बनाए।
अंत में शिमरोन हेटमायर (13 गेंद 32 रन) ने भी धुंआधार बल्लेबाजी की। उमरान मलिक और टी. नटराजन ने दो-दो विकेट लिए।
आइए जानते हैं कैसी रही राजस्थान की पारी और कुछ अन्य जरूरी बातें।
शुरुआत
राजस्थान ने पावरप्ले में बनाए 58 रन
राजस्थान ने धीमी शुरुआत की थी और पहले तीन ओवर में केवल 13 रन बनाए थे, लेकिन चौथे ओवर में जोस बटलर ने 21 रन बटोरते हुए राजस्थान को वो तेजी दिलाई जिसकी उन्हें जरूरत थी।
अगले दो ओवर में 24 रन बनाने के साथ राजस्थान ने पावरप्ले में कुल 58 रन बटोरे और धमाकेदार शुरुआत की। सातवें ओवर की पहली गेंद पर यशस्वी जायसवाल (20) के रूप में पहला विकेट गिरा।
संजू सैमसन
राजस्थान के लिए 100वें मुकाबले में खूब चला सैमसन का बल्ला
राजस्थान के लिए अपना 100वां मुकाबला खेल रहे कप्तान संजू सैमसन ने धुंआधार बल्लेबाजी की और 25 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। सैमसन ने 27 गेंदों में 55 रनों की पारी खेली जिसमें तीन चौके और पांच छक्के शामिल रहे।
वह राजस्थान के लिए 100 मैच खेलने वाले केवल दूसरे खिलाड़ी बने हैं। सैमसन के अलावा केवल अजिंक्य रहाणे (106) ने ही राजस्थान के लिए 100 या उससे अधिक मैच खेले हैं।
देवदत्त पडिक्कल
चौथे नंबर पर पडिक्कल ने खेली बेहतरीन पारी
IPL में अधिकतर ओपनर के तौर पर खेलने वाले देवदत्त पडिक्कल ने चौथे नंबर पर भी खुद को साबित किया। उन्होंने 29 गेंदों में 41 रनों की शानदार पारी खेली जिसमें चार चौके और दो छक्के शामिल रहे।
पडिक्कल ने कप्तान सैमसन के साथ तीसरे विकेट के लिए 43 गेंदों में 73 रनों की साझेदारी की और अपनी टीम को मुकाबले में काफी मजबूत बनाया। पडिक्कल 15वें ओवर में 148 के स्कोर पर आउट हुए।
गेंदबाजी
सुंदर ने लुटाए तीन ओवर में 47 रन
17वें ओवर में सैमसन के आउट हो जाने के बाद हेटमायर ने आक्रमण की जिम्मेदारी संभाली और 13 गेंदों में दो चौके तथा तीन छक्कों की बदौलत 32 रन बना डाले। रियान पराग ने भी नौ गेंदों में 12 रनों का योगदान दिया।
सनराइजर्स के लिए वाशिंगटन सुंदर सबसे महंगे रहे जिन्होंने तीन ओवर्स में 47 रन लुटाए और कोई विकेट नहीं ले सके। भुवनेश्वर कुमार ने चार ओवर में सबसे कम 29 रन खर्च किए।