Page Loader
SRH बनाम KKR: ड्रीम इलेवन, मैच प्रीव्यू और अन्य अहम आंकड़े
श्रेयस अय्यर और नितीश राणा (तस्वीर- Twitter/@KKRiders)

SRH बनाम KKR: ड्रीम इलेवन, मैच प्रीव्यू और अन्य अहम आंकड़े

Apr 14, 2022
03:43 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 25वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के सामने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की कठिन चुनौती रहने वाली है। SRH ने अपने पिछले दो मैच जीते हैं और केन विलियमसन की अगुवाई में टीम जीत की हैट्रिक लगानी चाहेगी। दूसरी तरफ KKR को अपने आखिरी मैच में शिकस्त मिली है। आइए जानते हैं इस मुकाबले का प्रीव्यू, ड्रीम इलेवन और अन्य जरूरी बातें।

कोलकाता

बिना किसी बदलाव के उतर सकती है कोलकाता

KKR को पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 44 रनों से करारी शिकस्त मिली थी। पिछले मैच में KKR के गेंदबाज महंगे साबित हुए थे। SRH के खिलाफ होने वाले अगले मुकाबले में KKR उमेश यादव की अगुवाई में गेंदबाजों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगा। हार के बावजूद KKR बिना किसी बदलाव के उतर सकती है। संभावित एकादश: रहाणे, वेंकटेश, श्रेयस (कप्तान), बिलिंग्स (विकेटकीपर), नितीश, रसेल, नरेन, कमिंस, उमेश, रसिख और वरुण चक्रवर्ती।

हैदराबाद

ऐसी हो सकती है हैदराबाद की टीम

SRH ने अपने पिछले मैच में गुजरात को आठ विकेट से हराया था। SRH से कप्तान विलियमसन ने अर्धशतक लगाकर फॉर्म में लौटने के संकेत दिए हैं। अभिषेक शर्मा और निकोलस पूरन ने भी अच्छा योगदान दिया था। पिछले मैच में SRH के गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी करके विपक्षी टीम को बड़े स्कोर से रोका था और ऐसा ही प्रदर्शन अगले मैच में दोहराना चाहेगी। संभावित एकादश: अभिषेक, विलियमसन, त्रिपाठी, पूरन, मार्कराम, शशांक, वाशिंगटन, भुवनेश्वर, मार्को, उमरान और नटराजन।

हेड-टू-हेड

KKR का पलड़ा रहा है भारी

अब तक के IPL इतिहास में KKR ने SRH के ऊपर अपना दबदबा बनाकर रखा हुआ है। cricketpedia के मुताबिक अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 21 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से 14 मैच KKR ने जीते हैं। दूसरी तरफ SRH सिर्फ सात मैच ही जीत सकी है। पिछले सीजन दोनों टीमों के बीच खेले गए दोनों मुकाबलों में KKR ने जीत हासिल की थी।

Dream 11

हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो

विकेटकीपर: निकोलस पूरन। बल्लेबाज: श्रेयस अय्यर (कप्तान), राहुल त्रिपाठी (उपकप्तान), केन विलियमसन और नितीश राणा। ऑलराउंडर: आंद्रे रसेल और अभिषेक शर्मा। गेंदबाज: उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन और उमरान मलिक। यह मुकाबला शुक्रवार (15 अप्रैल) को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 07:30 बजे से होगी। मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।