MI बनाम SRH: जीत के साथ हैदराबाद ने जिंदा रखी प्ले-ऑफ की उम्मीदें, बने ये रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 65वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने मुंबई इंडियंस (MI) को तीन रनों से हरा दिया है। इस जीत के साथ हैदराबाद ने प्ले-ऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखा है।
पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने राहुल त्रिपाठी (76) की बदौलत 193/6 का स्कोर खड़ा किया था। स्कोर का पीछा करते हुए मुंबई ने 190/7 का स्कोर बनाया।
आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला और क्या बने इसमें रिकॉर्ड्स।
लेखा-जोखा
इस तरह हैदराबाद को मिली जीत
पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने 18 के स्कोर पर पहला विकेट गंवा दिया था। इसके बाद प्रियम गर्ग (42) और त्रिपाठी (76) ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए हैदराबाद को 193 के स्कोर तक पहुंचाया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई ने 95 के स्कोर पर पहला विकेट गंवाया था। रोहित शर्मा (48), ईशान किशन (43) और टिम डेविड (46) के प्रयासों को बावजूद मुंबई जीत हासिल नहीं कर सकी।
जसप्रीत बुमराह
250 टी-20 विकेट लेने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बने बुमराह
जसप्रीत बुमराह ने चार ओवर में 32 रन खर्च करते हुए एक विकेट हासिल किया। इसके साथ ही वह टी-20 क्रिकेट में 250 विकेट लेने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बने हैं। कुल मिलाकर वह पांचवें सबसे अधिक टी-20 विकेट लेने वाले भारतीय बने हैं।
रविचंद्रन अश्विन (272) सबसे अधिक टी-20 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं। युजवेंद्र चहल (271) इस मामले में दूसरे नंबर पर मौजूद हैं।
राहुल त्रिपाठी
तीसरे सबसे अधिक अर्धशतक लगाने वाले अनकैप्ड भारतीय बने त्रिपाठी
राहुल त्रिपाठी ने तीन नंबर पर खेलते हुए शानदार पारी खेली और 44 गेंदों में 76 रन बनाए। त्रिपाठी ने अपनी पारी में नौ चौके और तीन छक्के लगाए। IPL में उन्होंने 10वीं बार 50 से अधिक रनों की पारी खेली है।
वह तीसरे सबसे अधिक बार 50 या उससे अधिक रनों की पारी खेलने वाले अनकैप्ड भारतीय बने हैं। नितीश राणा (13) सबसे अधिक अर्धशतक लगाने वाले अनकैप्ड भारतीय हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
सीजन की छठी जीत हासिल करने के बावजूद हैदराबाद की टीम अंक तालिका में आठवें स्थान पर है और उनका रन-रेट भी माइनस में है। हालांकि, वे प्ले-ऑफ की रेस में बने हुए हैं।