PBKS बनाम RR: जायसवाल के सर्वोच्च स्कोर की बदौलत जीता राजस्थान, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 52वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को छह विकेट से हरा दिया है। लगातार दो हार के बाद यह राजस्थान की पहली जीत है। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने जॉनी बेयरेस्टो (56) की बदौलत 189/5 का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में राजस्थान ने यशस्वी जायसवाल (68) की बदौलत मैच जीत लिया। आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला और क्या बने इसमें रिकॉर्ड्स।
पंजाब के लिए बेयरेस्टो (56) ने शानदार पारी खेली और उन्होंने भानुका राजपक्षे (27) के साथ पारी को संभाला। अंत में जितेश शर्मा ने 18 गेंदों में नाबाद 38 रन बनाकर पंजाब को 189 के स्कोर तक पहुंचाया। स्कोर का पीछा करते हुए राजस्थान ने पहले चार ओवर में 46 रन बनाकर धुंआधार शुरुआत की थी। जायसवाल (68) ने दमदार बल्लेबाजी की और अंत में शिमरोन हेटमायर ने 16 गेंदों में 31 रन बनाकर राजस्थान को जिताया।
युजवेंद्र चहल ने तीन विकेट लेने के साथ इस सीजन 22 विकेट ले लिए हैं और राजस्थान के लिए एक सीजन में सबसे अधिक विकेट लेने वाले स्पिनर बने हैं। यह चौथा मौका है जब चहल ने एक सीजन में 20 या उससे अधिक विकेट लिए हैं। वह लसिथ मलिंगा के साथ संयुक्त रूप से चार अलग-अलग सीजनों में 20 या उससे अधिक विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बने हैं।
जोस बटलर ने धुंआधार शुरुआत करते हुए 16 गेंदों में 30 रनों की पारी खेली थी। बटलर ने अपनी पारी में पांच चौके और एक छक्का लगाया था। इस पारी के दौरान उन्होंने इस सीजन में अपने 600 रन भी पूरे कर लिए। वह एक सीजन में राजस्थान के लिए 600 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने हैं। इससे पहले अजिंक्या रहाणे (560) ने राजस्थान के लिए एक सीजन में सबसे अधिक रन बनाए थे।
11 मैचों में 600 रनों के साथ बटलर औरेंज कैप की रेस में सबसे आगे बने हुए हैं। दूसरे नंबर पर मौजूद केएल राहुल से वह लगभग 150 रन आगे हैं। पर्पल कैप की रेस में युजवेंद्र चहल 22 विकेटों के साथ सबसे आगे बने हुए हैं। राजस्थान ने 11 मैचों में सात जीत हासिल करके अंक तालिका में तीसरा स्थान हासिल कर लिया है। पंजाब सातवें नंबर पर पहुंच गई है।