LSG बनाम RR: टॉस जीतकर राजस्थान की पहले बल्लेबाजी, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 63वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और राजस्थान रॉयल्स (RR) का सामना होगा। दोनों टीमें प्ले-ऑफ में जाने के लिए अपना दावा मजबूत करना चाहेंगी। ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। आइए जानते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और अन्य जरूरी बातें।
राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), यशस्वी जायसवाल, जेम्स नीशाम, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल और ओबेद मैकॉय। लखनऊ सुपर जायंट्स: क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल (कप्तान), दीपक हूडा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, आयुष बडोनी, जेसन होल्डर, दुष्मंथा चमीरा, रवि बिश्नोई, आवेश खान और मोहसिन खान।
क्विंटन डिकॉक ने अब तक खेले 89 मैचों में 2,611 रन बनाए हैं और वह रनों के मामले में मुरली विजय (2,619) से आगे निकल सकते हैं। डिकॉक ने अब तक 95 छक्के लगाए हैं और वह लीग में अपने 100 छक्के भी पूरे कर सकते हैं। क्रुणाल पंड्या ने अब तक 1,301 रन बनाए हैं और लीग में रनों के मामले में डेविड हसी (1,322) और क्रिस लिन (1,329) से आगे निकल सकते हैं।
इन दोनों टीमों के बीच होने वाले मुकाबले से प्ले-ऑफ की रेस में काफी हलचल देखने को मिलेगी। यदि लखनऊ ने जीत दर्ज की तो वे प्ले-ऑफ में अपनी जगह पक्की कर लेंगे। इसके बाद अंतिम दो स्थान के लिए पांच टीमों के बीच भिड़ंत होगी। फिलहाल लखनऊ के पास 20 और राजस्थान के पास 18 प्वाइंट तक जाने का मौका है। दिल्ली और पंजाब 16-16 प्वाइंट तक जा सकते हैं।