LSG बनाम RCB: जानें मुकाबले का ड्रीम इलेवन, मैच प्रीव्यू और अन्य अहम आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 31वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) से होगी। दोनों टीमों ने अब तक छह-छह मैच खेले हैं चार में जीत हासिल कर चुके हैं। दोनों ही टीमें जीत की लय बरकरार रखते हुए खुद को टॉप-4 में मजबूत करना चाहेंगी। आइए जानते हैं इस मैच का ड्रीम इलेवन, मैच प्रीव्यू और कुछ अन्य जरूरी बातें।
LSG कर सकती है एक बदलाव
लखनऊ ने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस को हराया था। इस मैच में बल्लेबाजों ने शानदार काम किया था। हालांकि, गेंदबाजी में दुश्मंता चमीरा काफी महंगे रहे थे। टीम भले ही जीती है, लेकिन केएल राहुल हर कमी को दूर करने की कोशिश करते दिखे हैं। ऐसे में चमीरा की जगह एंड्रयू टाई को वापस लाया जा सकता है। संभावित एकादश: राहुल (कप्तान), डिकॉक (विकेटकीपर), मनीष, हूडा, स्टोइनिस, बदोनी, होल्डर, क्रुणाल, टाई, आवेश और बिश्नोई।
बिना बदलाव के उतर सकती है RCB
RCB ने अपना पिछला मुकाबला जीता था और वे बिना किसी बदलाव के इस मैच में उतर सकते हैं। अनुज रावत ने सीजन में एक अर्धशतक लगाया है, लेकिन निरंतरता के साथ रन नहीं बना सके हैं। विराट कोहली और कप्तान फाफ डु प्लेसी को भी बल्ले से अधिक योगदान देने की जरूरत है। संभावित एकादश: डु प्लेसी (कप्तान), रावत, कोहली, मैक्सवेल, शाहबाज, कार्तिक (विकेटकीपर), प्रभुदेसाई, हसरंगा, हर्षल, हेजलवुड और सिराज।
डीवाई पाटिल स्टेडियम के आंकड़े
डीवाई पाटिल स्टेडियम में अब तक 25 IPL मैच खेले जा चुके हैं जिसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 10 और स्कोर का पीछा करने वाली टीमों ने 15 मैच जीते हैं। इस सीजन खेले नौ में से पांच मैच स्कोर का पीछा करने वाली टीमों ने जीते हैं। इस सीजन इस मैदान में खूब रन बने हैं और साथ ही गेंदबाजों को भी दूसरी पारी में थोड़ी मदद मिली है।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर्स: केएल राहुल (कप्तान), दिनेश कार्तिक और क्विंटन डिकॉक। बल्लेबाज: फाफ डु प्लेसी, विराट कोहली और आयुष बदोनी। ऑलराउंडर्स: जेसन होल्डर और ग्लेन मैक्सवेल (उप-कप्तान)। गेंदबाज: वनिंदु हसरंगा, आवेश खान और हर्षल पटेल। यह मुकाबला मंगलवार (19 अप्रैल) को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार रात 07:30 बजे से होगी। मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।