LSG बनाम GT: जानें मुकाबले की ड्रीम इलेवन, मैच प्रीव्यू और अन्य प्रमुख आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में मंगलवार (10 मई) को अंक तालिका की दो टॉप टीमों की भिड़ंत होगी। गुजरात टाइटंस (GT) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) दोनों के पास 16-16 अंक हैं और जो भी टीम यह मैच जीतेगी वह पहला स्थान हासिल करेगी। बेहतर रन-रेट के कारण फिलहाल लखनऊ पहले स्थान पर है। सीजन की पहली भिड़ंत में गुजरात ने बाजी मारी थी। आइए जानते हैं इस मैच की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें।
गुजरात कर सकती है एक बदलाव
पहले सीजन में दमदार प्रदर्शन करने वाली गुजरात को पिछले दो मैचों में लगातार हार मिली है। यश दयाल यदि फिट होंगे तो गुजरात की टीम में एक बदलाव देखने को मिल सकता है। प्रदीप सांगवान की जगह दयाल को टीम में लाया जा सकता है। इसके अलावा किसी प्रकार के बदलाव की गुंजाइश नहीं दिख रही है। संभावित एकादश: साहा (विकेटकीपर), गिल, सुदर्शन, हार्दिक (कप्तान), मिलर, तेवतिया, राशिद, दयाल, फर्ग्यूसन, जोसेफ और शमी।
ऐसी हो सकती है लखनऊ की प्लेइंग इलेवन
लखनऊ ने अपने पिछले चार मैच लगातार जीते हैं और टीम जीत के क्रम को बनाए रखना चाहेगी। फिलहाल टीम के सभी खिलाड़ी अच्छी लय में हैं और किसी बदलाव की उम्मीद नहीं दिख रही है। केएल राहुल और क्विंटन डिकॉक ने लगातार टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई है और बीच में दीपक हूडा ने पारी को संभाला है। संभावित एकादश: डिकॉक (विकेटकीपर), राहुल (कप्तान), हूडा, स्टोइनिस, क्रुणाल, बदोनी, होल्डर, चमीरा, बिश्नोई, आवेश और मोहसिन।
MCA स्टेडियम से जुड़े कुछ अहम आंकड़े
पुणे का MCA स्टेडियम अब तक 49 IPL मैच आयोजित कर चुका है। इस स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 26 बार तो वहीं स्कोर का पीछा करने वाली टीमों ने 23 बार जीत हासिल की है। यदि इस सीजन की बात करें तो अब तक यहां खेले गए 11 में से आठ मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने और तीन मैच स्कोर का पीछा करने वाली टीमों ने जीते हैं।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर्स: केएल राहुल (कप्तान) और क्विंटन डिकॉक। बल्लेबाज: दीपक हूडा, शुभमन गिल (उप-कप्तान) और डेविड मिलर। ऑलराउंडर्स: जेसन होल्डर और हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पंड्या। गेंदबाज: मोहसिन खान, राशिद खान और मोहम्मद शमी। यह मुकाबला मंगलवार (10 मई) को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार 07:30 बजे से होगी। मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।