KKR बनाम RR: टॉस जीतकर कोलकाता की पहले गेंदबाजी, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 47वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और राजस्थान रॉयल्स (RR) की भिड़ंत हो रही है। लगातार पांच मैच हार चुकी कोलकाता को इस मुकाबले में हर हाल में जीत की जरूरत है।
वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है।
आइए जानते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और अन्य जरूरी बातें।
प्लेइंग इलेवन
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
कोलकाता नाइट राइडर्स: आरोन फिंच, सुनील नरेन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, अनुकूल रॉय, बाबा इंद्रजीत (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, उमेश यादव, टिम साउथी और शिवम मावी।
राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), करुण नायर, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल और कुलदीप सेन।
हेड-टू-हेड
ऐसा रहा है दोनों टीमों का आमने-सामने प्रदर्शन
राजस्थान और कोलकाता के बीच खेले गए मैचों में मामला लगभग बराबरी का रहा है। दोनों टीमों के बीच खेले गए 26 में से 13 मैच कोलकाता ने जीते हैं तो वहीं 12 में राजस्थान को जीत मिली है। एक मैच का परिणाम नहीं निकल सका है।
इस सीजन दोनों टीमों के बीच हुई पहली भिड़ंत में राजस्थान ने बाजी मारी थी। उस मैच में जोस बटलर ने शतक लगाया था और युजवेंद्र चहल ने हैट्रिक ली थी।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
वानखेड़े स्टेडियम में इस सीजन अब तक 12 मैच खेले गए जिसमें से छह में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने जीत हासिल की है। छह ही बार स्कोर का पीछा करने वाली टीमें भी जीती हैं।
रिकॉर्ड्स
मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
नितीश राणा ने 86 मैचों में 2,020 रन बनाए हैं और उनके पास लीग में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में जेपी डुमिनी (2,029) से आगे निकलने का मौका होगा। सुनील नरेन (981) के पास लीग में अपने 1,000 रन पूरे करने का मौका होगा।
राजस्थान के ओपनर जोस बटलर ने अब तक 241 चौके लगाए हैं और उनके पास 250 चौके लगाने वाला 30वां बल्लेबाज बनने का मौका रहेगा।