IPL: चेन्नई के खिलाफ कैसा रहा है केन विलियमसन का प्रदर्शन?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 17वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच मुकाबला खेला जाएगा। मौजूदा सीजन में SRH की खराब शुरुआत रही है। केन विलियमसन की अगुवाई में SRH ने दो मैच खेले हैं और दोनों में उन्हें हार मिली है। ऐसे में कप्तान विलियमसन से टीम को काफी उम्मीदें होंगी। इस बीच विलियमसन के चेन्नई के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
विलियमसन का IPL करियर और चेन्नई के खिलाफ प्रदर्शन
2015 में अपना IPL डेब्यू करने वाले विलियमसन ने 38.84 की औसत और 130.43 की स्ट्राइक रेट से 1,903 रन बनाए हैं। लीग में उन्होंने 89 के सर्वोच्च स्कोर के साथ 17 अर्धशतक भी लगाए हैं। cricketpedia के मुताबिक CSK के खिलाफ विलियमसन ने नौ मैचों में 34 चौकों और 11 छक्कों की मदद से 338 रन बनाए हैं। ये रन उन्होंने 142.62 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं।
CSK के मुख्य गेंदबाजों के खिलाफ विलियमसन का प्रदर्शन
विलियमसन ने ड्वेन ब्रावो के खिलाफ 31 गेंदों में 50 रन बनाए हैं। दूसरी तरफ ब्रावो ने दो बार उन्हें आउट किया है। विलियमसन ने रविंद्र जडेजा के सामने 35 गेंदों में 49 रन बनाए हैं। इस बीच जडेजा उन्हें आउट नहीं कर सके हैं। CSK के ऑलराउंडर मोईन अली ने विलियमसन के खिलाफ 17 गेंदे की हैं और 25 रन दिए हैं। इस बीच मोईन विकेट नहीं ले सके हैं।
तेज और स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ विलियमसन का प्रदर्शन
cricketpedia के मुताबिक विलियमसन ने तेज गेंदबाजों के खिलाफ 1,201 रन बनाए हैं जिसमें 36 छक्के और 127 चौके शामिल हैं। तेज गेंदबाजों के खिलाफ विलियमसन 34 बार आउट भी हो चुके हैं। स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ विलियमसन 50.14 की अविश्वसनीय औसत से 702 रन बना चुके हैं और 14 बार उनका शिकार भी बने हैं। इस दौरान विलियमसन ने 21 छक्के और 39 चौके भी लगाए हैं।
खराब रही है विलियमसन की शुरुआत
SRH के कप्तान विलियमसन के लिए IPL 2022 की खराब शुरुआत रही है। उन्होंने दो मैचों में क्रमशः 16 और 2 के स्कोर किए हैं। वहीं उनकी टीम को दोनों मैचों में हार मिली है।