Page Loader
GT बनाम LSG: टॉस जीतकर गुजरात की पहले गेंदबाजी, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
तस्वीर- Twitter/IPL

GT बनाम LSG: टॉस जीतकर गुजरात की पहले गेंदबाजी, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

लेखन Neeraj Pandey
Mar 28, 2022
07:02 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के चौथे मुकाबले में लीग की दो नई टीमें आमने-सामने हैं। गुजरात टाइटंस (GT) और लखनई सुपर जायंट्स (LSG) की भिड़ंत मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हो रही है। दो नई टीमों के बीच हो रहे इस मुकाबले में गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। आइए जानते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और अन्य जरूरी बातें।

प्लेइंग इलेवन

ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), डेविड मिलर, हार्दिक पंड्या (कप्तान), विजय शंकर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी और वरुण आरोन। लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), एविन लुईस, मनीष पाण्डेय, दीपक हूडा, क्रुणाल पंड्या, मोहसिन खान, आयुष बदोनी, रवि बिश्नोई, आवेश खान और दुश्मंता चमीरा।

परिचय

IPL में डेब्यू कर रही हैं दोनों टीमें

गुजरात और लखनऊ दोनों ही टीमें अपना पहला सीजन खेल रही हैं। लखनऊ को संजीव गोयंका की आरपीएसजी ग्रुप ने तो वहीं गुजरात को सीवीसी कैपिटल ने खरीदा है। गुजरात के साथ हार्दिक पंड्या अपना कप्तानी डेब्यू कर रहे हैं। लखनऊ ने केएल राहुल को अपना कप्तान बनाया है जिनके पास दो सीजन में कप्तानी करने का अनुभव है। दोनों ही टीमों ने नीलामी से पहले तीन-तीन खिलाड़ी साइन किए थे।

आंकड़े

वानखेड़े स्टेडियम से जुड़े कुछ अहम आंकड़े

वानखेड़े में पहले बल्लेबाजी करते हुए 39 बार तो वहीं स्कोर का पीछा करते हुए 44 बार टीमों को जीत मिली है। इस मैदान में पहली पारी का सर्वोच्च स्कोर 235 रहा है जो 2015 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने बनाया था। इस मैदान पर कोई टीम 200 या उससे अधिक के स्कोर का पीछा नहीं कर पाई है। GT के कप्तान हार्दिक ने वानखेड़े में लगभग 30 की औसत के साथ 471 रन बनाए हैं।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)

यह इस सीजन वानखेड़े में खेला जा रहा दूसरा मुकाबला है। पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स पहले बल्लेबाजी करते हुए 131 रन ही बना सकी थी और उस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत मिली थी।