
GT बनाम RCB: टॉस जीतकर बैंगलोर की पहले बल्लेबाजी, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 43वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का सामना गुजरात टाइटंस (GT) से हो रहा है। गुजरात लगातार पांचवां मैच जीतना चाहेगी तो वहीं बैंगलोर दो मैचों से चले आ रहे हार के क्रम को तोड़ने की कोशिश करेगी।
ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में RCB के कप्तान फाफ डु प्लेसी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है।
आइए जानते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और अन्य जरूरी बातें।
प्लेइंग इलेवन
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, रजत पाटीदार, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हर्षल पटेल, वानिन्दु हसरंगा, जोश हेजलवुड और मोहम्मद सिराज।
गुजरात टाइटंस: रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या (कप्तान), साई सुदर्शन, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, लॉकी फर्ग्यूसन, प्रदीप सांगवान और मोहम्मद शमी।
आंकड़े
ब्रेबोर्न स्टेडियम से जुड़े कुछ अहम आंकड़े
ब्रेबोर्न स्टेडियम में सर्वोच्च टीम स्कोर का रिकॉर्ड राजस्थान रॉयल्स (RR) के नाम है। RR ने IPL 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ 217/5 का स्कोर बनाया था। यहां अब तक सात स्कोर 200 से अधिक बने हैं।
यहां सबसे कम टीम स्कोर का रिकॉर्ड RCB (68/10) के नाम है। ब्रेबोर्न में सबसे ज्यादा रन शिखर धवन ने बनाए हैं। उन्होंने इस मैदान में आठ मैचों में 274 रन बनाए हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
IPL में हार्दिक अपना 100वां मैच खेल रहे हैं और वह लीग में 100 मुकाबले खेलने वाले 52वें खिलाड़ी बने हैं। उन्होंने लीग में मैच खेलने के मामले में जहीर खान (100) की बराबरी की है।
दिनेश कार्तिक
मैच में ये रिकॉर्ड्स बना सकते हैं कार्तिक
RCB के बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने अब तक 398 चौके लगाए हैं और वह लीग में 400 चौके लगाने वाले 11वें बल्लेबाज बन सकते हैं। हाल ही में कार्तिक लीग में 200 पारी में बल्लेबाजी करने वाले केवल चौथे बल्लेबाज बने हैं।
अब तक 19 अर्धशतक लगा चुके कार्तिक यदि इस मैच में अर्धशतक लगाते हैं तो सर्वाधिक अर्धशतकों के मामले में शॉन मार्श (20) की बराबरी कर लेंगे।