DC बनाम LSG: टॉस जीतकर लखनऊ की पहले बल्लेबाजी, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 45वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) आमने-सामने हैं। LSG ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। LSG से आवेश खान को आराम दिया गया है और उनके स्थान पर कृष्णप्पा गौतम को मौका मिला है। दूसरी तरफ DC की टीम बिना किसी बदलाव के उतर रही है। आइए जानते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और अन्य जरूरी बातें।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ललित यादव, रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान और चेतन सकारिया। लखनऊ सुपर जायंट्स: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल (कप्तान), दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, कृष्णप्पा गौतम, जेसन होल्डर, दुष्मंथा चमीरा, मोहसिन खान और रवि बिश्नोई।
वानखेड़े स्टेडियम से जुड़े रोचक आंकड़े
वानखेड़े में सर्वोच्च टीम स्कोर का रिकॉर्ड RCB के नाम है। IPL 2015 में RCB ने MI के खिलाफ 235/1 का स्कोर बनाया था। इस मैदान में सबसे कम टीम स्कोर का रिकॉर्ड कोलकाता नाइट राइडर्स (67/10 बनाम MI) के नाम दर्ज है। पंत ने दिल्ली के लिए वानखेड़े में नौ मैचों में लगभग 41 की औसत के साथ 286 रन बनाए हैं। लखनऊ के लिए केएल राहुल ने वानखेड़े में एक शतक लगाया है।
मैच में बन सकते हैं ये रिकार्ड्स
डेविड वार्नर (5,710) रनों के मामले में रोहित शर्मा (5,766) को पीछे छोड़कर लीग में तीसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं। अक्षर पटेल ने अब तक लीग में 99 विकेट ले लिए हैं। वह लीग में 100 विकेटों का आंकड़ा पार करने वाले 17वें गेंदबाज बन सकते हैं। ऋषभ पंत ने दिल्ली की ओर से 244 चौके लगाए हैं और वह मौजूदा टीम से 250 चौके लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन सकते हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
IPL 2022 में दिल्ली से अब तक कुलदीप यादव के अलावा कोई भी 'प्लेयर ऑफ द मैच' नहीं बना है। बता दें अब तक दिल्ली ने सिर्फ चार मैच जीते हैं और कुलदीप उन चारों मौकों पर 'प्लेयर ऑफ द मैच' बने हैं।