IPL 2022: नीलामी प्रक्रिया के बीच बेहोश हुए नीलामीकर्ता, अब चारू शर्मा कराएंगे नीलामी
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 की नीलामी में उस समय अफरा-तफरी का मौहाल हो गया जब बोली लगवा रहे प्रसिद्ध ह्यूज एडमीड्स गश खाकर गिर पड़े। जिस समय वह जमीन पर गिरे उसी समय श्रीलंकाई ऑलराउंडर वनिंदु हसरंगा के लिए बोली लग रही थी।
अचानक उनके गिर जाने के बाद बोली को रोक दिया गया और फिलहाल जल्दी लंच की घोषणा कर दी गई है। उनके स्वास्थ्य को लेकर फिलहाल कोई अपडेट नहीं आया है।
अपडेट
स्वस्थ हैं एडमीड्स, 03:30 बजे दोबारा शुरु होगी नीलामी
ESPNCricinfo ने जानकारी दी है कि एडमीड्स की हालत फिलहाल स्थिर है और वह BCCI की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं। यह भी बताया गया है कि नीलामी दोबारा शाम 03:30 बजे से शुरु कराई जाएगी।
BCCI के एक प्रवक्ता के मुताबिक एडमीड्स स्वस्थ हैं और वह दूसरे सेट की नीलामी के लिए वापस आएंगे। ऐसा बताया जा रहा है कि ब्लड प्रेशर लो होने के कारण वह गिर गए थे।
जानकारी
चारू शर्मा कराएंगे बाकी बची हुई नीलामी
भले ही एडमीड्स की हालत स्थिर बताई जा रही है, लेकिन अब वह आज की नीलामी का हिस्सा नहीं होंगे। IPL ने ब्रॉडकास्टर चारू शर्मा को पहले दिन की बची नीलामी कराने की जिम्मेदारी दी है।
अनुभव
35 सालों से कर रहे हैं यह काम
ब्रिटेन के रहने वाले एडमीड्स लगभग 35 सालों से नीलामी से जुड़े हुए हैं और अब तक अरबों रुपये के सामान नीलामी में बिकवा चुके हैं। 2018 में वह IPL के साथ जुड़े थे।
नीलामी के काम को लेकर वह अब तक दुनिया के 30 से अधिक देशों की यात्रा कर चुके हैं। फाइन आर्ट, क्लासिक और चैरिटी के सामानों की बिक्री कराने के लिए उन्हें विशेषज्ञ माना जाता है।