Page Loader
SRH बनाम DC: टॉस जीतकर दिल्ली ने लिया बल्लेबाजी का फैसला, जानें प्लेइंग इलेवन

SRH बनाम DC: टॉस जीतकर दिल्ली ने लिया बल्लेबाजी का फैसला, जानें प्लेइंग इलेवन

Apr 25, 2021
07:53 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 20वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। ऋषभ पंत की कप्तानी में DC ने इस सीजन चार में से तीन मैच जीते हैं तो वहीं डेविड वॉर्नर की अगुवाई में SRH ने चार में से तीन मैचों में हार झेली है। आइए जानते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और अन्य जरूरी बातें।

प्लेइंग इलेवन

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरेस्टो, केन विलियमसन, केदार जाधव, विराट सिंह, अभिषेक शर्मा, विजय शंकर, जगदीश सूचित, सिद्धार्थ कौल, खलील अहमद और राशिद खान। दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, स्टीव स्मिथ, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल, शिमरॉन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, कगीसो रबाडा, आवेश खान और अमित मिश्रा।

हेड-टू-हेड

अब तक हैदराबाद ने जीते हैं ज्यादा मैच

अब तक हुए मुकाबलों में SRH का पलड़ा अधिक भारी रहा है। Cricketpedia के मुताबिक अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 18 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से DC ने सात मैचों में जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ 11 मैचों में SRH जीतने में सफल रही है। वहीं पिछले सीजन में DC और SRH के बीच दो मैच खेले गए, जिसमें से SRH ने दोनों में जीत हासिल की थी।

जानकारी

ये हैं चेपॉक के उच्चतम और न्यूनतम टीम स्कोर

चेपॉक में उच्चतम स्कोर का रिकॉर्ड CSK के नाम है। उन्होंने IPL 2010 में RR के खिलाफ 246/5 का स्कोर खड़ा किया था। दूसरी तरफ न्यूनतम स्कोर का रिकॉर्ड RCB के नाम है। IPL 2019 में RCB सिर्फ 70 रनों पर सिमट गई थी।

रिकार्ड्स

मैच में बन सकते हैं ये रिकार्ड्स

SRH के कप्तान डेविड वॉर्नर लीग में 49 अर्धशतक लगा चुके हैं और वह 50 अर्धशतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन सकते हैं। 199 छक्के लगा चुके वॉर्नर के पास 200 छक्के पूरे करने का भी मौका रहेगा। अब तक केवल छह बल्लेबाज ही 200 छक्के पूरे कर सके हैं। कगीसो रबाडा (65) लीग में सबसे अधिक विकेटों के मामले में मोहम्मद शमी (66) से आगे निकल सकते हैं।