KKR बनाम CSK: टॉस जीतकर कोलकाता ने किया गेंदबाजी का फैसला, जानें प्लेइंग इलेवन
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के 15वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।
इयोन मोर्गन की कप्तानी में KKR को अपने पिछले दो मुकाबलों में लगातार मिली है तो वहीं महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में CSK ने अपने पिछले दो मुकाबले लगातार जीते हैं।
आइए जानते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और कुछ अन्य जरूरी बातें।
प्लेइंग इलेवन
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
चेन्नई सुपरकिंग्स: रुतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसी, मोइन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), सैम कर्रन, शार्दुल ठाकुर, लुंगी न्गीडी और दीपक चाहर।
कोलकाता नाइट राइडर्स: नितीश राणा, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, कमलेश नागरकोटी, सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती और प्रसिद्ध कृष्णा।
हेड-टू-हेड
CSK का पलड़ा रहा है भारी
अब तक हुए मुकाबलों में CSK की टीम का पलड़ा भारी रहा है।
Cricketpedia के मुताबिक अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 23 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से CSK ने 14 मैचों में जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ आठ मैचों में KKR जीतने में सफल रही है। इसके अलावा एक मैच का कोई परिणाम नहीं निकला है।
वहीं पिछले सीजन में दोनों टीमों ने एक-एक मैच जीते थे।
जानकारी
वानखेड़े में ये हैं उच्चतम और न्यूनतम टीम स्कोर
इस मैदान पर सर्वोच्च स्कोर RCB ने बनाया है। IPL 2015 ने RCB ने MI के खिलाफ 235/1 का स्कोर बनाया था। वहीं वानखेड़े में सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड KKR के नाम है। IPL 2008 में KKR सिर्फ 67 रनों पर ढेर हुई थी।
रिकार्ड्स
मैच में बन सकते हैं ये रिकार्ड्स
ड्वेन ब्रावो (156) के पास विकेटों के मामले में पीयूष चावला (156) को पीछे छोड़ने का मौका होगा।
CSK के तेज गेंदबाज दीपक चाहर और शार्दुल ठाकुर ने अब तक 49-49 विकेट लिए हैं। यह दोनों विकेटों का अर्धशतक लगा सकते हैं।
वहीं रैना IPL में 5,500 रनों के आंकड़े को छू सकते हैं। उन्हें सिर्फ 52 रनों की जरुरत है।
शुभमन गिल (1,008) के पास रॉस टेलर (1,017) से आगे निकलने का मौका होगा।