SRH बनाम MI: मुंबई ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला, जानें प्लेइंग इलेवन
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के 55वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और मुंबई इंडियंस (MI) आमने-सामने हैं। मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। मनीष पांडे आज SRH की कप्तानी कर रहे हैं, वहीं भुवनेश्वर कुमार भी चोट के चलते नहीं खेल रहे। MI इस मैच को 171+ रनों से जीतकर प्ले-ऑफ में जगह बनाना चाहेगी, जो लगभग नामुमकिन है। वहीं SRH अपने अभियान का अंत जीत से करना चाहेगी। आइए जानते हैं अन्य जरूरी बातें।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, जेम्स नीशम, नाथन कूल्टर-नाइल, जसप्रीत बुमराह, पीयूष चावला और ट्रेंट बोल्ट। सनराइजर्स हैदराबाद: जेसन रॉय, अभिषेक शर्मा, मनीष पांडे (कप्तान), प्रियम गर्ग, अब्दुल समद, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, राशिद खान, मोहम्मद नबी, उमरान मलिक और सिद्धार्थ कौल।
दोनों टीमों के बीच रही है कड़ी टक्कर
अब तक IPL में MI और SRH के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली है। Cricketpedia के मुताबिक अब तक दोनों टीमों के बीच 17 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से MI ने नौ मैच जीते हैं। वहीं दूसरी तरफ SRH ने आठ मैचों में जीत हासिल की है। IPL 2021 की पहली आपसी भिड़ंत में MI ने 13 रनों से जीत दर्ज की थी।
ऐसा रहा है दोनों टीमों का प्रदर्शन
IPL 2021 में MI का प्रदर्शन पिछले कुछ सालों के मुकाबले खराब रहा है। रोहित की अगुवाई में टीम ने 13 में से छह मैच जीते हैं और फिलहाल अंक तालिका में पांचवे पायदान पर मौजूद है। कल KKR की जीत के साथ MI की प्ले-ऑफ में पहुंचने की उम्मीदें लगभग खत्म हो गई है। SRH ने इस सीजन में खराब प्रदर्शन किया है। अपने 13 में से सिर्फ तीन मैच जीत चुकी SRH अंतिम आठवें पायदान पर मौजूद है।
मैच में बन सकते हैं ये रिकार्ड्स
रोहित शर्मा ने MI की ओर से खेलते हुए 167 मैचों में 31.36 की औसत से 4,423 रन बना लिए हैं। वह MI की ओर से 4,500 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन सकते हैं। राशिद खान ने 75 मैचों में की औसत से 91 विकेट लिए हैं। वह विकेटों के मामले में मोहित शर्मा (92) और शेन वाटसन (92) को पीछे छोड़ सकते हैं। ट्रेंट बोल्ट (75) विकेटों के मामले में बालाजी (76) से आगे निकल सकते हैं।