RR बनाम SRH: टॉस जीतकर सनराइजर्स ने लिया गेंदबाजी का फैसला, जानें प्लेइंग इलेवन
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 28वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है। SRH ने इस मुकाबले से पहले अपना कप्तान बदला है और डेविड वॉर्नर की जगह केन विलिमयन को कप्तानी दी है। दोनों टीमें इस मैच में जीत दर्ज करना चाहेंगी। आइए जानते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और कुछ अन्य जरूरी बातें।
ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन: जॉनी बेयरेस्टो (विकेटकीपर), मनीष पाण्डेय, केन विलियमसन (कप्तान), केदार जाधव, अब्दुल समद, मोहम्मद नबी, विजय शंकर, खलील अहमद, राशिद खान और भुवनेश्वर कुमार और संदीप शर्मा। राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन: जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), अनुज रावत, डेविड मिलर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, क्रिस मॉरिस, कार्तिक त्यागी, चेतन सकारिया और मुस्तफिजुर रहमान।
लगभग बराबरी पर रही हैं दोनों टीमें
अब तक IPL में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली है। Cricketpedia के मुताबिक अब तक SRH और RR की टीमों के बीच कुल 13 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से सात में SRH ने जीत हासिल की है। दूसरी तरफ RR छह मुकाबले जीत सकी है। IPL 2018 से SRH ने RR के खिलाफ छह में से चार मैच जीते हैं। पिछले सीजन में दोनों टीमों ने आपस में एक-एक मुकाबले जीते थे।
दिल्ली में स्कोर का पीछा करने वाली टीमों ने लगातार दर्ज की है जीत
दिल्ली में इस सीजन अब तक तीन मैच खेले गए हैं और तीनों में ही स्कोर का पीछा करने वाली टीमों ने जीत हासिल की है। SRH ने इस मैदान पर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच गंवाया था।
इन आपसी बैटल्स पर रहेंगी नजरें
सैमसन ने राशिद खान के खिलाफ 53 गेंदों पर 44 रन बनाए हैं और राशिद ने उन्हें एक बार आउट किया है। राशिद ने केवल आठ गेंदों में छह रन देकर, दो बार डेविड मिलर का विकेट लिया है। विलियमसन ने मुस्ताफिजुर रहमान की सात गेंदों में 11 रन बनाए हैं। इस बीच मुस्ताफिजुर ने उन्हें एक बार आउट किया है। इन सभी खिलाड़ियों की आपसी बैटल देखने योग्य होगी।