Page Loader
RCB बनाम SRH: टॉस जीतकर बैंगलोर ने लिया गेंदबाजी का निर्णय, जानें प्लेइंग इलेवन
केन विलियमसन और विराट कोहली

RCB बनाम SRH: टॉस जीतकर बैंगलोर ने लिया गेंदबाजी का निर्णय, जानें प्लेइंग इलेवन

Oct 06, 2021
07:02 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के 52वें मैच में आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीमें आमने-सामने हैं। बैंगलोर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। विराट कोहली की कप्तानी में RCB ने प्ले-ऑफ में अपनी जगह सुनिश्चित की हुई है। दूसरी तरफ आखिरी पायदान पर चल रही SRH सम्मान बचाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। आइए जानते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और अन्य जरूरी बातें।

टीम

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, डैनियल क्रिश्चियन, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, शाहबाज अहमद, श्रीकर भारत, जॉर्ज गार्टन, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल। सनराइजर्स हैदराबाद: जेसन रॉय, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, जेसन होल्डर, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल और उमरान मलिक।

हेड-टू-हेड

SRH ने जीते हैं ज्यादा मैच

IPL में अब तक SRH की टीम RCB से ज्यादा मैच जीतने में सफल हुई है। अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 19 ​मैच हुए हैं, जिसमें से 10 मैच SRH ने जीते हैं। दूसरी तरफ RCB आठ मैच ही जीत सकी है और एक मैच का कोई परिणाम नहीं आया है। IPL 2021 की पहली भिड़ंत में RCB ने छह रनों से जीत दर्ज की थी।

IPL 2021

ऐसा रहा है दोनों टीमों का प्रदर्शन

IPL 2021 में RCB का सफर अच्छा रहा है। कोहली की अगुवाई में टीम ने 12 में से आठ मैच जीते हैं और फिलहाल अंक तालिका में तीसरे पायदान पर मौजूद है। अब तक एक भी बार खिताब नहीं जीत पाने वाली RCB इस बार इतिहास बदलना चाहेगी। वहीं SRH ने इस सीजन में खराब प्रदर्शन किया है। अपने 12 में से सिर्फ दो मैच जीत चुकी SRH अंतिम आठवें पायदान पर मौजूद है।

रिकार्ड्स

मैच में बन सकते हैं ये रिकार्ड्स

RCB से खेलते हुए डिविलियर्स ने 154 मैचों में 41.35 की औसत से 4,466 रन बना लिए हैं। वह RCB से 4,500 रनों का आंकड़ा छूने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बन सकते हैं। IPL में अब तक 2,098 रन बना चुके रिद्धिमान साहा, मयंक अग्रवाल (2,119) से आगे निकल सकते हैं। राशिद खान ने अब तक 90 विकेट लिए हैं। वह विकेटों के मामले में मोहित शर्मा (92) और शेन वार्न (92) को पीछे छोड़ सकते हैं।