
RCB बनाम KKR: टॉस जीतकर बैंगलोर ने लिया पहले बल्लेबाजी का फैसला, जानें प्लेइंग इलेवन
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 10वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है।
RCB ने इस सीजन अपने दोनों मुकाबले जीते हैं और दूसरे स्थान पर हैं। दूसरी ओर KKR को एक जीत और एक हार मिली है और वे छठे स्थान पर हैं।
आइए जानते हैं इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और कुछ अन्य जरूरी बातें।
प्लेइंग इलेवन
ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन: विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पड़िकल, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, शाहबाज अहमद, वाशिंग्टन सुंदर, रजत पाटीदार, काइल जेमिसन, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल।
कोलकाता की प्लेइंग इलेवन: नितीश राणा, शुभमन गिल, इयोन मोर्गन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), राहुल त्रिपाठी, शाकिब अल हसन, आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, हरभजन सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा और वरुण चक्रवर्ती।
जानकारी
चेन्नई में लगातार हावी हैं पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमें
चेन्नई में खेले गए पिछले चार मुकाबले लगातार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने जीते हैं। ऐसा देखा गया है कि यहां दूसरी पारी में रन बनाना काफी कठिन हो जाता है।
आमने-सामने
अब तक KKR ने जीते हैं ज्यादा मैच
IPL में अब तक KKR और RCB के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली है।
cricketpedia के मुताबिक अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 26 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से KKR ने 14 मैचों में जीत दर्ज की है। इस बीच RCB की टीम 12 मैच ही जीत सकी है।
वहीं पिछले सीजन में दोनों टीमों के बीच कुल दो मैच खेले गए और दोनों में RCB ने जीत दर्ज की थी।
रिकॉर्ड्स
मैच में बन सकते हैं ये रिकार्ड्स
विराट कोहली ने अब तक 194 मैचों में 38.10 की औसत से 5,944 रन बनाए हैं। वह लीग में 6,000 रनों का आंकड़ा छूने वाले पहले खिलाड़ी बन सकते हैं।
दिनेश कार्तिक (426 रन) KKR के खिलाफ अपने 500 रन पूरे कर सकते हैं। आंद्रे रसेल ने अब तक IPL में 76 मैचों में 67 विकेट लिए हैं। वह विकेटों के मामले में अशोक डिंडा (68) से आगे निकल सकते हैं।