Page Loader
RCB बनाम MI: टॉस जीतकर मुंबई ने लिया गेंदबाजी का फैसला, जानें प्लेइंग इलेवन
RCB बनाम MI: टॉस और प्लेइंग इलेवन इंफो

RCB बनाम MI: टॉस जीतकर मुंबई ने लिया गेंदबाजी का फैसला, जानें प्लेइंग इलेवन

लेखन Neeraj Pandey
Sep 26, 2021
07:01 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के 39वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। नौ मैचों में आठ अंकों के साथ MI छठे स्थान पर है तो वहीं RCB के पास भी नौ मैचों के बाद केवल 10 ही अंक हैं। आइए जानते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन।

प्लेइंग इलेवन

ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

मुंबई इंडियंस: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, एडम मिल्ने, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, श्रीकर भारत (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, शाहबाज अहमद, डेनियल क्रिस्चियन, काइल जेमिसन, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, और युजवेंद्र चहल।

हेड-टू-हेड

मुंबई का पलड़ा रहा है भारी

IPL में अब तक MI की टीम RCB के मुकाबले अधिक मैच जीतने में सफल रही है। Cricketpedia के मुताबिक अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 28 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें MI ने 17 में जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ RCB सिर्फ 11 मैच ही जीत सकी है। इस सीजन की पहली भिड़ंत में RCB ने दो विकेट से जीत दर्ज की थी।

मुख्य खिलाड़ी

इन खिलाड़ियों पर रहेंगी निगाहें

RCB के खिलाफ रोहित शर्मा 28 मैचों में 28.64 की औसत और 136 की स्ट्राइक रेट से 716 रन बनाए हैं। दूसरी तरफ गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह ने 16 मैचों में 22 की औसत से 21 विकेट लिए हैं। MI के खिलाफ एबी डिविलियर्स ने 24 मैचों में 45 की औसत और 147 की स्ट्राइक रेट से 774 रन बनाए हैं। गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल ने 14 मैचों में 24 की औसत से 19 विकेट लिए हैं।

रिकार्ड्स

मुकाबले में बन सकते हैं ये रिकार्ड्स

ईशान किशन ने MI के लिए ने 42 मैचों में 29 की औसत से 990 रन बनाए हैं। वह MI के लिए अपने 1,000 रन पूरे कर सकते हैं। मोहम्मद सिराज ने RCB के लिए 38 मैचों में 35 विकेट लिए हैं। वह RCB की ओर से विकेटों के मामले में डेल स्टेन (38) की बराबरी कर सकते हैं। क्रुणाल पांड्या (49 विकेट) MI की ओर से 50 या अधिक विकेट लेने वाले छठे गेंदबाज बन सकते हैं।