Page Loader
PBKS बनाम SRH: टॉस जीतकर पंजाब ने लिया पहले बल्लेबाजी का फैसला, जानें प्लेइंग इलेवन

PBKS बनाम SRH: टॉस जीतकर पंजाब ने लिया पहले बल्लेबाजी का फैसला, जानें प्लेइंग इलेवन

लेखन Neeraj Pandey
Apr 21, 2021
03:11 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। PBKS ने इस सीजन दो मैच गंवाए हैं और एक में उन्हें जीत मिली है तो वहीं SRH ने अब तक खेले अपने तीनों मैचों में हार झेली है। आइए जानते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और कुछ अन्य जरूरी बातें।

प्लेइंग इलेवन

ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, निकोलस पूरन, फैबिएन ऐलन, मोइसेस हेनरिक्स, दीपक हूडा, शाहरुख खान, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, मुरुगन अश्विन। सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन: डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरेस्टो, केन विलियमसन, केदार जाधव, विराट सिंह, अभिषेक शर्मा, विजय शंकर, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल, खलील अहमद और राशिद खान।

क्या आप जानते हैं?

अपनी पुरानी टीम के खिलाफ होंगे पंजाब के ये दो खिलाड़ी

पंजाब के लिए डेब्यू मैच खेल रहे हेनरिक्स ने अपना आखिरी IPL मुकाबला SRH के लिए 2017 में खेला था। फैबिएन ऐलन भी पिछले साल SRH में ही थे, लेकिन IPL डेब्यू नहीं कर सके थे।

हेड-टू-हेड

हैदराबाद ने जीते हैं पंजाब से ज्यादा मैच

IPL में अब तक SRH की टीम, PBKS के मुकाबले अधिक मैच जीतने में सफल रही है। Cricketpedia के मुताबिक अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 16 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमे से 11 में SRH ने जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ PBKS सिर्फ पांच मैच ही जीत सकी है। वहीं UAE में खेले गए पिछले सीजन में दोनों टीमों ने एक-एक मैच जीते थे

रिकॉर्ड्स

मैच में बन सकते हैं ये रिकार्ड्स

वॉर्नर ने IPL में अब तक 49 अर्धशतक लगा लिए हैं। वह 50 अर्धशतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन सकते हैं। वॉर्नर (906) के पास PBKS के खिलाफ 1000 रन पूरा करने का मौका होगा। वह ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज हो सकते हैं। क्रिस गेल लीग में अपने 400 चौके पूरे कर सकते हैं। उन्होंने अब तक 390 चौके लगा लिए हैं। भुवनेश्वर (138) विकेटों के मामले में रविचंद्रन अश्विन (139) से आगे निकल सकते हैं।