MI बनाम SRH: टॉस जीतकर मुंबई ने किया बल्लेबाजी का फैसला, जानें प्लेइंग इलेवन
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के नौवें मैच में मुंबई इंडियंस (MI) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।
रोहित शर्मा की अगुवाई में MI को अपने पिछले मैच में जीत मिली है। दूसरी तरफ डेविड वॉर्नर की कप्तानी में SRH को अपने पिछले मैच में शिकस्त झेलनी पड़ी है।
आइए जानते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और कुछ अन्य जरूरी बातें।
प्लेइंग इलेवन
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, किरोन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, एडम मिल्ने, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह और राहुल चाहर।
सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मनीष पांडेय, विजय शंकर, विराट सिंह, अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, मुजीब उर रहमान और खलील अहमद।
हेड टू हेड
बराबरी पर रही हैं दोनों टीमें
अब तक IPL में MI और SRH बराबरी पर रहे हैं। Cricketpedia के मुताबिक अब तक दोनों टीमों के बीच 16 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से MI ने आठ मैच जीते हैं। दूसरी तरफ SRH ने भी आठ मैचों में जीत हासिल की है।
पिछले सीजन एक मैच में MI ने SRH को 34 रनों से और दूसरे में SRH ने MI को दस विकेट से हराया था।
जानकारी
चेपॉक में ये हैं उच्चतम और न्यूनतम टीम स्कोर
चेपॉक में उच्चतम स्कोर का रिकॉर्ड CSK के नाम है। उन्होंने IPL 2010 में RR के खिलाफ 246/5 का स्कोर खड़ा किया था। दूसरी तरफ न्यूनतम स्कोर का रिकॉर्ड RCB के नाम है। IPL 2019 में RCB सिर्फ 70 रनों पर सिमट गई थी।
रिकार्ड्स
मैच में बन सकते हैं ये रिकार्ड्स
IPL में अपने 144 मैचों में वॉर्नर ने अब तक 196 छक्के लगाए हैं। वह MI के खिलाफ आगामी मैच में 200 छक्के के आंकड़े तक पहुंच सकते है। इसके अलावा वॉर्नर (49) लीग में 50 अर्धशतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी भी बन सकते हैं।
ट्रेंट बोल्ट (66) लीग में विकेटों के मामले में अशोक डिंडा (68) से आगे निकल सकते हैं। क्रुणाल पंड्या (48) लीग में अपने 50 विकेट पूरे सकते हैं।