KKR बनाम SRH: टॉस जीतकर हैदराबाद ने लिया बल्लेबाजी का निर्णय, जानें प्लेइंग इलेवन
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के 49वें मैच में आज कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीमें आमने-सामने हैं। हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। SRH प्ले-ऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है। दूसरी ओर 10 अंकों के साथ KKR अब भी प्ले-ऑफ की रेस में बनी हुई है और उनके लिए यह मुकाबला जीतना काफी अहम होगा।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
कोलकाता नाइट राइडर्स: शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, नितीश राणा, इयोन मोर्गन (कप्तान), शाकिब अल हसन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, शिवम मावी, टिम साउथी और वरुण चक्रवर्ती। सनराइजर्स हैदराबाद: जेसन रॉय, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, जेसन होल्डर, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक और सिद्धार्थ कौल।
KKR का पलड़ा रहा है भारी
अब तक के IPL इतिहास में KKR ने SRH के ऊपर अपना दबदबा बनाकर रखा है। cricketpedia के मुताबिक अब तक दोनों टीमों के बीच 20 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से 13 मैच KKR ने जीते हैं। दूसरी तरफ SRH सिर्फ सात मैच ही जीत सकी है। इस सीजन दोनों टीमों के बीच खेले गए पहले मुकाबले में KKR ने 10 रनों से जीत दर्ज की थी।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी नजरें
SRH के भुवनेश्वर कुमार ने KKR के खिलाफ 22 मैचों में 22.21 की गेंदबाजी औसत 28 से विकेट लिए हैं। KKR की ओर से सुनील नरेन ने SRH के खिलाफ 17 मैचों में 3/26 के बेस्ट प्रदर्शन के साथ 10 विकेट लिए हैं। इस बीच उनका इकॉनमी रेट 6.66 का रहा है। KKR के दिनेश कार्तिक ने SRH के खिलाफ 19 मैचों में 39 की उच्चतम स्कोर के साथ 281 रन बनाए हैं।
मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
दिनेश कार्तिक ने 208 मैचों में 3,995 रन बनाए हैं और वह 4,000 रन बनाने वाले 11वें बल्लेबाज बन सकते हैं। इसके अलावा वह (395) लीग में 400 चौके लगाने वाले भी 11वें बल्लेबाज बन सकते हैं। 47 छक्के लगा चुके राहुल त्रिपाठी लीग में अपने 50 छक्के पूरे कर सकते हैं। संदीप शर्मा ने अब तक 99 मैच खेले हैं और वह अपने 100 मैच पूरे कर सकते हैं।