KKR बनाम RCB: टॉस जीतकर बैंगलोर ने लिया बल्लेबाजी का फैसला, जानें प्लेइंग इलेवन
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के 31वें मैच के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) आमने-सामने हैं। अबु धाबी में खेले जा रहे मुकाबले में बैंगलोर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। विराट कोहली की कप्तानी में RCB फिलहाल अंक तालिका में तीसरे पायदान पर है। दूसरी तरफ इयोन मोर्गन की अगुवाई वाली KKR सातवें पायदान पर है आइए जानते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और कुछ अन्य जरूरी बातें।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
कोलकाता नाइट राइडर्स: शुभमन गिल, नितीश राणा, राहुल त्रिपाठी, इयोन मोर्गन, आंद्रे रसेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण चक्रवर्ती और प्रसिद्ध कृष्णा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, श्रीकर भारत, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), वानिंदु हसरंगा, सचिन बेबी, काइल जैमीसन, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल और युजवेंद्र चहल
लगभग बराबरी पर रही है दोनों टीमें
IPL में अब तक KKR और RCB के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली है। Cricketpedia के मुताबिक अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 27 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से KKR ने 14 मैचों में जीत दर्ज की है। इस बीच RCB की टीम 13 मैच ही जीत सकी है। इस सीजन दोनों टीमों के बीच खेले गए पहले मुकाबले में RCB ने रोमांचक जीत दर्ज की थी।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी नजरें
RCB की मौजूदा टीम से विराट कोहली ने KKR के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाए हैं। कोहली ने KKR के खिलाफ 27 मैचों में 129.66 की स्ट्राइक रेट से 730 रन बनाए हैं। युजवेंद्र चहल ने KKR के खिलाफ 16 मैचों में 3/16 के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ 16 विकेट लिए हैं। कार्तिक ने RCB के खिलाफ 26 मैचों में 60 के सर्वोच्च स्कोर के साथ 421 रन बनाए हैं।
मैच में बन सकते हैं ये रिकार्ड्स
RCB के कप्तान विराट कोहली ने अब तक 199 मैच खेले हैं। वह IPL में 200 मैच खेलने वाले पांचवे खिलाड़ी बन जाएंगे। KKR के दिनेश कार्तिक ने अब तक 3,946 रन बना लिए हैं। वह लीग में 4,000 रनों के आंकड़े को छूने वाले 11वें बल्लेबाज बन सकते हैं। RCB के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल (63) विकेटों के मामले में मुथैया मुरलीधरन (63) को पीछे छोड़ सकते हैं