KKR बनाम RR: टॉस जीतकर राजस्थान ने लिया गेंदबाजी का फैसला, जानें प्लेइंग इलेवन
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के 54वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और राजस्थान रॉयल्स (RR) की भिड़ंत हो रही है। शारजाह में हो रहे इस मुकाबले में RR ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है। RR के लिए प्ले-ऑफ में जाने की उम्मीद खत्म हो चुकी है क्योंकि अब उन्हें केवल चमत्कार ही प्ले-ऑफ में पहुंचा सकेगी। आइए जानते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और अन्य जरूरी बातें।
ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
राजस्थान रॉयल्स: लियाम लिविंगस्टोन, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), शिवम दूबे, ग्लेन फिलिप्स, क्रिस मॉरिस, राहुल तेवतिया, अनुज रावत, जयदेव उनादकट, चेतन सकारिया और मुस्तफिजुर रहमान। कोलकाता नाइट राइडर्स: शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, नितीश राणा, इयोन मोर्गन (कप्तान), शाकिब अल हसन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, शिवम मावी, लॉकी फर्ग्यूसन और वरुण चक्रवर्ती।
दोनों टीमों के बीच हुआ है कड़ा मुकाबला
अब तक हुए मुकाबलों में दोनों टीमें लगभग बराबरी पर रही हैं। Cricketpedia के मुताबिक अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 24 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से RR ने 11 मैचों में जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ 12 मैचों में KKR जीतने में सफल रही है। इसके अलावा एक मैच का कोई परिणाम भी नहीं निकल सका है। वहीं IPL 2021 की पहली भिड़ंत में RR ने छह विकेट से जीत दर्ज की थी।
दांव पर है क्वालिफिकेशन
12 अंकों के साथ फिलहाल चौथे स्थान पर मौजूद KKR के लिए इस मुकाबले में जीत बेहद जरूरी है। यदि KKR ने यह मुकाबला जीत लिया तो उनके लिए प्ले-ऑफ में जाना लगभग पक्का हो जाएगा। दूसरी ओर यदि KKR हारती है तो फिर इसका सीधा लाभ मुंबई इंडियंस (MI) को मिलेगा। ऐसी स्थिति में MI अपना आखिरी मैच जीतकर प्ले-ऑफ में जाने के लिए दावा ठोंक सकेगी।
मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
डेविड मिलर ने अपने IPL करियर में अभी तक 1,974 रन बनाए हैं। वह लीग में अपने 2,000 रन पूरे कर सकते हैं। शाकिब अल हसन ने अब तक 67 IPL मैचों में 62 विकेट लिए हैं। वह विकेटों के मामले में मुथैया मुरलीधरन (63) से आगे निकल सकते हैं। अब तक 48 विकेट ले चुके श्रेयस गोपाल अपने IPL करियर में 50 विकेट पूरे कर सकते हैं।