DC बनाम PBKS: टॉस जीतकर दिल्ली ने लिया पहले गेंदबाजी का फैसला, जानें प्लेइंग इलेवन
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के 11वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।
पंत की अगुवाई में DC ने अपने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शिकस्त झेली थी। दूसरी ओर पंजाब को भी चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ करारी हार झेलनी पड़ी थी।
आइए जानते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और कुछ अन्य जरूरी बातें।
प्लेइंग इलेवन
ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
पंजाब किंग्स: मयंक अग्रवाल, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), क्रिस गेल, दीपक हूडा, निकोलस पूरन, शाहरुख खान, झाय रिचर्डसन, जलज सक्सेना, मोहम्मद शमी, रिले मेरेडिथ और अर्शदीप सिंह।
दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, स्टीवन स्मिथ, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, ललित यादव, क्रिस वोक्स, आर अश्विन, कगिसो रबाडा, आवेश खान और लुकमान मेरीवाला।
हेड-टू-हेड
दिल्ली के खिलाफ पंजाब ने जीते हैं अधिक मैच
हेड-टू-हेड मुकाबलों की बात करें तो पंजाब किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स पर दबदबा बनाया है।
Cricketpedia के मुताबिक दोनों टीमों के बीच खेले गए 26 में से 15 मैचों में पंजाब ने जीत हासिल की है। दिल्ली के खिलाफ उनका जीत प्रतिशत 57.69 का रहा है। दिल्ली ने 11 मैचों में जीत हासिल की है और उनका जीत प्रतिशत 42.31 का रहा है। पिछले सीजन दोनों टीमों ने एक-दूसरे के खिलाफ एक-एक मैच जीता था।
वानखेड़े स्टेडियम
वानखेड़े में बेहतरीन रहा है राहुल और पंत का रिकॉर्ड
दिल्ली और पंजाब के बीच मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान पर खेले गए आखिरी मैच में भी पंजाब ने हिस्सा लिया था।
पंजाब के लिए वानखेड़े में केएल राहुल ने सबसे अधिक 290 रन बनाए हैं। इस मैदान पर राहुल ने पिछली चार पारियों में 5, 91, 100* और 94 के स्कोर बनाए हैं। दूसरी ओर पंत ने इस मैदान पर 63.67 की औसत के साथ 191 रन बनाए हैं।
रिकार्ड्स
मैच में बन सकते हैं ये रिकार्ड्स
अजिंक्या रहाणे (3,941) के पास 4000 रनों को पूरा करने का मौका होगा। वह ऐसा करने वाले सिर्फ 11वें बल्लेबाज बन सकते हैं।
वहीं केएल राहुल (2,743) रनों के मामले में युवराज सिंह (2,750) को पीछे छोड़ सकते हैं।
ऋषभ पंत (2,145) भी रनों के मामले में राहुल द्रविड़ (2,174) से आगे निकल सकते हैं।
वहीं विकेटों के मामले में मोहम्मद शमी (64) के पास जैक्स कैलिस (65) और सिद्धार्थ त्रिवेदी (65) को पीछे छोड़ने का मौका होगा।