Page Loader
CSK बनाम RR: टॉस जीतकर राजस्थान ने लिया पहले गेंदबाजी का फैसला, जानें प्लेइंग इलेवन

CSK बनाम RR: टॉस जीतकर राजस्थान ने लिया पहले गेंदबाजी का फैसला, जानें प्लेइंग इलेवन

लेखन Neeraj Pandey
Apr 19, 2021
07:08 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के 12वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। दोनों ही टीमों ने अपने-अपने पिछले मुकाबलों में अच्छी जीत हासिल की थी और वे जीत की लय को बनाए रखना चाहेंगी। यह एमएस धोनी का कप्तान के तौर पर 200वां IPL मैच है। जानें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और कुछ अन्य जरूरी बातें।

प्लेइंग इलेवन

ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन: फाफ डू प्लेसी, रुतुराज गायकवाड़, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, महेन्द्र सिंह धोनी (कप्तान), मोईन अली, सैम कर्रन, रविंद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, दीपक चाहर और शार्दुल ठाकुर। राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन: जोस बटलर, मनन वोहरा, संजू सैमसन, डेविड मिलर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, शिवम दुबे, जयदेव उनादकट, क्रिस मॉरिस, मुस्तफिजुर रहमान, चेतन सकारिया।

जानकारी

वानखेड़े में इस सीजन पहले गेंदबाजी करने वाली टीमों ने हासिल की है अधिक सफलता

इस सीजन वानखेड़े में पहले गेंदबाजी करने वाली टीमों ने अधिक सफलता हासिल की है। अब तक खेले गए पांच में से चार मैचों में पहले गेंदबाजी करने वाली टीमों ने जीत हासिल की है।

हेड-टू-हेड

CSK का पलड़ा रहा है भारी

IPL में अब तक CSK की टीम RR पर अपना दबदबा बनाने में सफल रही है। Cricketpedia के मुताबिक अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 23 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से CSK ने 14 मैचों में जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ RR सिर्फ नौ मैच ही जीत सकी है। वहीं पिछले सीजन में दोनों मैचों में RR ने CSK पर जीत दर्ज की थी।

रिकॉर्ड्स

मैच में बन सकते हैं ये रिकार्ड्स

सुरेश रैना ने अब तक IPL करियर में 5,430 रन बनाए हैं और वह अगले मैच में 5,500 रनों के आंकड़े को छू सकते हैं। रैना ऐसा करने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे। वहीं रविंद्र जडेजा (2,185) रनों के मामले में श्रेयस अय्यर (2,200) को पीछे छोड़ सकते हैं। दूसरी तरफ रनों के मामले में संजू सैमसन (2,707) के पास वीरेंदर सहवाग (2,728) को पीछे छोड़ने का मौका होगा।