Page Loader
CSK बनाम DC: टॉस जीतकर दिल्ली ने किया गेंदबाजी का फैसला, जानिए प्लेइंग इलेवन

CSK बनाम DC: टॉस जीतकर दिल्ली ने किया गेंदबाजी का फैसला, जानिए प्लेइंग इलेवन

Apr 10, 2021
07:10 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 का दूसरा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच खेला जा रहा है। दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीत लिया है और गेंदबाजी का फैसला किया है। बता दें ऋषभ पंत पहली बार IPL में कप्तानी कर रहे हैं। आइए जानते हैं क्या है आज के मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और कुछ अन्य जरूरी बातें।

प्लेइंग इलेवन

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

CSK की प्लेइंग इलेवन: रुतुराज गायकवाड़, अंबाती रायडू, फाफ डु प्लेसिस, सुरेश रैना, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), मोइन अली, रवींद्र जडेजा, सैम कर्रन, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर। DC की प्लेइंग इलेवन: शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, शिमरोन हेटमायर, क्रिस वोक्स, रविचंद्रन अश्विन, टॉम कर्रन, अमित मिश्रा और आवेश खान।

आमने-सामने

अब तक CSK का पलड़ा रहा है भारी

IPL में CSK ने DC के ऊपर अपना दबदबा बनाकर रखा है। cricketpedia के मुताबिक अब तक दोनों टीमों के बीच 23 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से 15 मैच CSK ने जीते हैं। दूसरी तरफ DC सिर्फ आठ मैच ही जीत सकी है। UAE में खेले गए पिछले सीजन में दोनों टीमों ने आपस में दो मैच खेले थे और दोनों में ही DC को जीत मिली थी।

जानकारी

वानखेड़े में ये हैं उच्चतम और न्यूनतम टीम स्कोर

इस मैदान पर सर्वोच्च स्कोर RCB ने बनाया है। IPL 2015 ने RCB ने MI के खिलाफ 235/1 का स्कोर बनाया था। वहीं वानखेड़े में सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड KKR के नाम है। IPL 2008 में KKR सिर्फ 67 रनों पर ढेर हुई थी।

रिकार्ड्स

मैच में बन सकते हैं ये रिकार्ड्स

शिखर धवन ने IPL में अब तक सबसे अधिक 591 चौके लगाए हैं। वह 600 चौके लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन सकते हैं। सुरेश रैना (493) भी लीग में 500 चौके लगाने वाले केवल चौथे बल्लेबाज बन सकते हैं। 3,933 रन बना चुके अजिंक्या रहाणे लीग में 4,000 रन बना चुके 11वें बल्लेबाज बन सकते हैं। फाफ डू प्लेसी (2,302) रन बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर (2,334) से आगे निकल सकते हैं।